चंडीगढ़ःशहर के एक सैलून में मेकअप आर्टिस्ट के साथ पुलिसकर्मी की छेड़छाड़ और वसूली का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है. शुक्रवार को चंडीगढ़ में पीड़िता ने प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की और पुलिस पर उस पर बनाए जा रहे दबाव को लेकर शिकायत दी. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी और आरोपी को सख्त सजा दी जाएगी.
पीड़िता ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को मेकअप आर्टिस्ट द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया है कि पुलिस अधिकारी 35 लाख रुपए देकर समझौता कराने का दबाव बना रहे हैं. जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने पीड़िता की शिकायत को आगे की कार्रवाई के लिए डीजीपी को भेज दिया है. पीड़िता के मुताबिक पुलिस अधिकारी बार-बार उसे मामले में लेन-देन की बात कर रहे हैं ताकि आरोपी पुलिसकर्मी पर कोई कार्रवाई ना हो.
दोषी पर होगी कड़ी कार्रवाई- विज
पीड़िता की शिकायत सुनने के बाद गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस मामले में अभी कुछ गिरफ्तारियां हुई है. मामले की जांच पुलिस महानिरीक्षक भारती अरोड़ा को दी गई है. उन्होंने कहा है कि जो भी इस जांच में दोषी पाया जाता है, उस पर कड़ी कार्रवाई जरूर की जाएगी फिर चाहे वो कोई पुलिस अधिकारी हो या कोई हवलदार.