हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

क्या हरियाणा के गांवों में फैल रहा है कोरोना? सुनिए क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज - रोहतक गांव टिटौली कोरोना वायरस मौत

शहरों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना फैलता नजर आ रहा है. इसे लेकर गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि शहरों और गांवों, दोनों जगह बराबर के इंतजाम किए गए हैं.

corona virus rural areas haryana
क्या हरियाणा के गांवों में फैल रहा है कोरोना? सुनिए क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

By

Published : May 7, 2021, 5:19 PM IST

चंडीगढ़:अभी तक शहरों में सक्रिय दिखने वाले कोरोना ने अब ग्रामीण इलाकों में भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. रोहतक के टिटौली गांव में 40 लोगों की हुई संदिग्ध मौत और गांव में आधे से ज्यादा लोगों का कोरोना संक्रमित मिलना इस ओर इशारा जरूर कर रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के फैलने के मामले के सवाल पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में बराबर इंतजाम होने का दावा किया है.

हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ते मामलों पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार ने पहले ही सभी जगहों पर इंतजाम किए हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नियमित तौर पर गांव का दौरा कर रहे हैं और सबका इलाज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा ने पहले से ही कोरोना को लेकर तैयारी की थी. फिर चाहे वो अस्पतालों की बात हो या फिर दवाइयों की. हरियाणा पहले से ही हर चीज के लिए तैयार है.

क्या हरियाणा के गांवों में फैल रहा है कोरोना? सुनिए क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

ये भी पढ़िए:डॉक्टर्स की कमी पर बड़ा फैसला: प्राइवेट डॉक्टर्स को भारी भरकम वेतन पर हायर करेगी हरियाणा सराकर

अनिल विज ने कहा कि केंद्र सरकार ने हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में ऑक्सीजन की बिना रुकावट आपूर्ति के लिए 60 नए ऑक्सीजन प्लांट मंजूर किए हैं. दूरदराज के इलाकों में सभी पीएचसी और सीएचसी में ये प्लांट स्थापित किए जाएंगे. उम्मीद है कि अगले 1 हफ्ते के दौरान ये प्लांट पूरी तरीके से संचालन शुरू कर देंगे.

ये भी पढ़िए:हरियाणा की ग्रामीण आबादी तक पहुंचा कोरोना का कहर! इस गांव में पिछले दस दिन में हुई 40 मौतें

वहीं कोरोना की तीसरी लहर के सवाल पर अनिल विज ने कहा सभी अपनी-अपनी प्रोजेक्शन करते हैं. हमने पहले ही सभी तैयारियां कर ली थी हरियाणा में एक भी मरीज ऐसा नही है जिसको उपचार के चलते कठिनाई हुई हो. विज ने कहा कि हमने बेड्स से लेकर दवाइयों तक सभी व्यवस्था कर ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details