चंडीगढ़ःआने वाले वक्त में प्रदेश के थानों में बदलाव दिखने लगेगा. राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने जनता को सुविधाएं व सहूलियतें उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी कर दिए हैं. इतना ही नहीं गृहमंत्री ने प्रदेश के थानों में तैनात थाना प्रभारियों, थानेदारों को विशेष ट्रेनिंग मुहैया करवाने का फैसला भी लिया गया है. इसके लिए अनिल विज ने प्रदेश गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिख थाना प्रभारियों को प्रोफेशनल संस्थान से ट्रेनिंग दिलवाने को कहा है.
रोहतक थाने के औचक निरिक्षण के बाद लिया संज्ञान
रोहतक में अभी हाल ही में हुई कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद गृहमंत्री ने वहां के थाने का औचक निरीक्षण किया था. इस औचक निरीक्षण के दौरान गृह मंत्री को थाने में काफी खामियां मिली थी, जिसके बाद उन्होंने 6 कर्मचारियों को निलंबित भी कर दिया था.