चंडीगढ़:कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में एंटीजन टेस्टिंग किट के जरिए टेस्टिंग की जाएगी. इसके लिए प्रदेश सरकार ने दो लाख एंटीजन टेस्टिंग किट का ऑर्डर दिया है. मौजूद समय में प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आकंड़ा 24 हजार पार कर चुका है. जिसको रोकने के लिए स्वस्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा खुद फील्ड में उतर गए हैं.
कोरोना को रोकने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कमर कस ली है. गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दिल्ली से सटे जिलों में टेस्टिंग बढ़ाने और इसके नियंत्रण के लिए विभाग के सबसे बड़े अधिकारी राजीव अरोड़ा को फील्ड में उतार दिया है. वहीं, अरोड़ा ने भी फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम, सोनीपत और झज्जर जिलों के अधिकारियों के साथ बैठकें शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग ने अपने सभी सीएमओ को संक्रमण को रोकने के लिए हर उपाय को अपनाने के निर्देश दिए हैं.
हरियाणा में बढ़ेगी टेस्टिंग की रफ्तार, सरकार ने 2 लाख एंटीजन टेस्ट किट का दिया ऑर्डर इस विषय पर जानकारी देते हुए गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग की स्पीड बढ़ाने के लिए 2 लाख एंटीजन टेस्टिंग किट का ऑर्डर दिया गया है. मौजूदा समय में प्रदेश में 15 हजार पर मिलियन टेस्टिंग हो रही है. उन्होंने कहा कि लोगों के इलाज के लिए अन्य मेडिकल में प्लाज्मा थेरेपी करने की परमिशन मांगी गई है. विज ने कहा कि रोहतक मेडिकल कॉलेज में ये थेरेपी शुरू भी की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कोरोना की रोकथाम और इससे लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है.
ये भी पढे़ं:-पायलट समर्थक विधायकों से पूछताछ के लिए SOG आ सकती है मानेसर, होटल के बाहर सुरक्षा बढ़ी
बता दें कि, हरियाणा में अब तक स्वास्थ्य विभाग ने 4 लाख 9 हजार 652 लोगों के सैंपल लिए हैं. जिनमें से 3 लाख 80 हजार 138 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, वहीं 24 हजार 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इनमें से करीब 18 हजार 185 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अभी 5 हजार 712 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में अब तक 322 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.