चंडीगढ़: बरोदा उपचुनाव में निर्दलीय तौर पर नामांकन करने वाले कपूर नरवाल ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस को इसका फायदा मिलने वाला है. हालांकि, कपूर नरवाल के नामांकन वापस लेने पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
अनिल विज ने कहा कि हमारा उम्मीदवार वहां पर मजबूत स्थिति मे है और उसे लोग बहुत पसंद करते हैं. अनिल विज ने कहा कि ये चुनाव विकास के मुद्दे पर हो रहा है और विकास हम ही करवा सकते हैं. विपक्षी पार्टी का उम्मीदवार जीत कर विकास नहीं करवा सकता.
कपूर नरवाल के नामांकन वापस लेने पर बोले विज, नहीं पड़ेगा कोई असर 'कांग्रेस को बरोदा में समर्थन नहीं मिल रहा'
वहीं कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा की तरफ से निर्दलीय उम्मीदवारों से नामांकन वापस लेने और भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की अपील के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस घबराई हुई है. कांग्रेस को वहां समर्थन नहीं मिल रहा है, इसलिए निर्दलीय उम्मीदवारों से प्रार्थना की जा रही है कि वो साथ आ जाएं.
अनिल विज ने कहा कि कोरोना को लेकर हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हमारा रिकवरी रेट 92 फीसदी रहा जबकि डबलिंग रेट 40 दिन का है. कोरोना के मामलों में कमी के सवाल पर विज ने कहा टेस्टिंग पहले जितनी ही हो रही है, लेकिन केस कम जरूर हो रहे हैं.
ये भी पढे़ं-कपूर नरवाल ने वापस लिया नामांकन, कांग्रेस को दिया समर्थन