चंडीगढ़: पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग से टूल किट साझा करने पर गिरफ्तार की गई दिशा रवि के मामले पर अब राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज गुस्से में दिखाई दे रहे हैं. इस पर विज की प्रतिक्रिया सामने आई है. विज ने ट्वीट कर अनिल विज ने गिरफ्तार की गई पर्यावरण एक्टिविस्ट दिशा रवि को आड़े हाथों लिया है.
दिशा रवि की गिरफ्तारी पर बोले अनिल विज, 'देश विरोधी का समूल नाश होना चाहिए' अनिल विज ने ट्वीट कर कहा कि देश विरोध का बीज जिसके भी दिमाग में हो उसका समूल नाश कर देना चाहिए, फिर चाहे दिशा रवि हो या कोई और हो. उन्होंने कहा कि देश के विरोध में बोलने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आना चाहिए. उनके खिलाफ नरमी बरतने की जरूरत नहीं है.
बता दें कि दिशा की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस के कई बड़े नेता ट्वीट कर सरकार पर निशाना साध चुके हैं. इस कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट किया और कहा कि डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से, फैले हैं हिम्मत के उजाले एक निहत्थी लड़की से. अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भतीजी मीना हैरिस ने भी अपने ट्वीट कर गिरफ्तारी पर सवाल खड़े किए हैं.
ये भी पढ़ें- टूल किट मामला : दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद दो लोगों के खिलाफ वारंट जारी
गौरतलब है कि किसान आंदोलन के समर्थन में क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेट थनबर्ग ने जिस टूल किट को सोशल मीडिया पर शेयर किया, उसकी जांच की दिशा तय हो गई है. इस मामले में ये पहली गिरफ्तारी है. अभी दिशा के करीबी निकिता और अन्य की तलाश की जा रही है, जो फरार चल रही है.