हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन के चुनावी वादे को अनिल विज ने बताया जायज़ - anil vij corona vaccine

बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी अपने घोषणा पत्र में राज्य के सभी लोगों को फ्री कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया है. इस पर अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये कहीं से भी गलत नहीं है.

anil vij reaction on corona vaccine promise of bjp in bihar election
anil vij reaction on corona vaccine promise of bjp in bihar election

By

Published : Oct 23, 2020, 7:35 PM IST

चंडीगढ़: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. वहीं बीजेपी के घोषणा पत्र के एक बिंदु को लेकर राजनीति तेज हो गई है. दरअसल, बिहारवासियों के लिए कोरोना का टीका निशुल्क होगा. ये भारतीय जनता पार्टी के चुनावी संकल्प पत्र का हिस्सा है.

कोरोना वैक्सीन के चुनावी वादे को अनिल विज ने बताया जायज़, देखें वीडियो

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पटना में संकल्प पत्र जारी करते हुए इसकी घोषणा की है. इसके बाद से ही भाजपा पर कोरोना महामारी के राजनीतिकरण का आरोप लगने लगा.

क्या बोले गृह मंत्री अनिल विज?

गृह मंत्री अनिल विज से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने स्पष्ट रूप से इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में जो बोला जाता है वहीं प्राथमिकता होती है. उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में कोरोना वैक्सीन की बात कहना कैसे गलत है. उन्होंने कहा कि चुनाव में साइकिल और लैपटॉप बी बांटे जाते हैं. दिल्ली के चुनाव में तो आम आदमी पार्टी ने बहुत कुछ मुफ्त देने की बात की, तो आखिर अब ये कैसे गलत हो गया.

वैक्सीन पर गरमाई सियासत

गौरतलब है कि बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी अपने घोषणा पत्र में राज्य के सभी लोगों को फ्री कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया है. बीजेपी की इस घोषणा को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है और चुनाव आयोग से बीजेपी पर कार्रवाई करने की मांग कर रहा है. वहीं, बीजेपी का कहना है कि बिहार सरकार केंद्र सरकार के साथ सहयोग कर बिहार के कोरोना पीड़ित लोगों को वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध कराएगी.

ये भी पढे़ं-इस दिवाली कुम्हारों के खिले चेहरे, चीन बहिष्कार से दीयों की बढ़ी मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details