हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नेता विपक्ष ने गृह मंत्री को दी विभाग छोड़ने की नसीहत, विज बोले- भूपेंद्र हुड्डा डिप्रेशन में हैं

गुरुवार के दिन सियासी गलियारे में अनिल विज छाए रहे. पहले खबर आई गृह मंत्री अनिल विज से उनका प्रिय विभाग सीआईडी सूबे के मुख्यमंत्री के पास चला गया है. इसके बाद नेता विपक्ष ने इस घटनाक्रम के बाद अनिल विज को अपना विभाग छोड़ने की नसीहत दे डाली, जिसके बाद अब अनिल विज ने अपना पूरा गुस्सा नेता प्रतिपक्ष पर ही निकाल दिया, पढ़ें पूरी खबर.

anil vij reaction on bhupender singh hooda
अनिल विज, गृह मंत्री, हरियाणा

By

Published : Jan 23, 2020, 6:53 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 7:06 PM IST

चंडीगढ: प्रदेश के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा डिप्रेशन में हैं. अनिल विज का यह बयान हुडा के उस बयान का पलटवार है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा सीआईडी के बिना गृह विभाग ठीक वैसा है जैसे बिना नाक और कान का कोई व्यक्ति. दरअसल भूपेंद्र हुड्डा ने गुरुवार को चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इशारों इशारों में विज को गृह विभाग छोड़ने की नसीहत दे डाली. हुड्डा की नसीहत का जवाब अनिल विज ने यह कह कर दिया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा डिप्रेशन में हैं.

वहीं सतलुज यमुना लिंक नहर को लेकर गुरुवार को पंजाब में एक सर्वदलीय बैठक हुई. जिसमें हरियाणा को पानी नहीं देने का सभी पार्टियों ने एकमत होकर सहमति जताई. इस पर अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही हरियाणा के हक में फैसला दे चुका है. फिलहाल हरियाणा सरकार ने फैसले को लागू करने के लिए कोर्ट में एक याचिका लगाई हुई है. जिस पर कोर्ट अपना फैसला देगा और वह सभी को मानना होगा.

गृह मंत्री का भूपेंद्र हुड्डा पर प्रतिक्रिया, वीडियो देखें

पंजाब की सभी पार्टियों ने एकमत होकर यह फैसला ले लिया है कि हरियाणा को पानी नहीं दिया जाएगा वहीं हरियाणा सरकार अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करेगी. अब समय ही बताएगा कि हरियाणा को उसके हक का पानी मिल पाता है कि नहीं.

ये भी पढ़ें- पानीपत: आर्य कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन, छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

Last Updated : Jan 23, 2020, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details