हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनिया गांधी ने इटली से आकर ली है नागरिकता, तो हिंदू और सिख क्यों नहीं- विज - anil vij on citizenship amendment act

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सोनिया गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अगर सोनिया गांधी इटली से आकर नागरिकता ले सकती हैं, तो पाकिस्तान से आए हिंदू और सिख नागरिकता क्यों नहीं ले सकते.

anil vij on sonia gandhi citizenship
anil vij on sonia gandhi citizenship

By

Published : Dec 23, 2019, 7:23 PM IST

चंडीगढ़: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि बंटवारे के वक्त जो लोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भरोसे पर भारत में नहीं आए थे उन्हीं लोगों को केंद्र की बीजेपी सरकार नागरिकता दे रही है.

'सोनिया गांधी ने इटली से आकर ली है नागरिकता'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को दिक्कत क्यों हो रही है, तो वहीं विज ने सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वो इटली से आकर भारत की नागरिकता ले सकती हैं तो दूसरे देशों से आए हिंदू और सिखों को नागरिकता क्यों नहीं दी जा सकती.

अनिल विज का सोनिया गांधी पर निशाना, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- कैथल: CAA के समर्थन में निकाला गया जागरुकता अभियान, देश विरोधी नारों की हुई निंदा

'पाकिस्तान नें हिंदू और सिखों के साथ हुआ जुल्म'
चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनिल विज ने कहा कि बंटवारे के वक्त महात्मा गांधी ने कहा था कि बंटवारा उनकी लाश पर होगा. इस पर भरोसा करते हुए उस वक्त देश के कुछ हिंदू और सिखों ने भारत में आने का इरादा छोड़ दिया था, लेकिन जैसे जैसे वक्त बदला इन लोगों के साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश में खूब जुल्म हुए.

'कांग्रेस को आखिर परेशानी क्या है'
उन्होंने कहा कि अगर आज केंद्र सरकार इन भारतीय मूल के लोगों का दर्द समझते हुए इन्हें फिर से मुख्यधारा में जोड़ना चाहती है तो कांग्रेस को क्या परेशानी है. कांग्रेस की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए अनिल विज ने कहा कि सोनिया गांधी ने इटली से आकर भारत की नागरिकता ले ली, जबकि उनकी पार्टी आज पाकिस्तान अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए हिंदू और सिखों को नागरिकता देने का विरोध जता रही है.

'कांग्रेस देश की सबसे बड़़ी सांप्रदायिक पार्टी है'
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे बड़ी सांप्रदायिक पार्टी है, जिसके कारण 1947 में देश का विभाजन हुआ जिसमें लाखों लोग मारे गए. इसके बाद 1984 में हुए सिख दंगों में भी तीन हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे. बता दें कांग्रेस नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details