चंडीगढ़ः विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में हुई गर्मागर्मी और एम्स के मुद्दे को लेकर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से ईटीवी के संवाददाता अभिषेक तकक्षक ने खास बातचीत की. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
सदन में हुए हंगामे पर विज का 'वार', कांग्रेस को बताया विकास में दीवार! - चंडीगढ़
विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में हुई गर्मागर्मी और एम्स के मुद्दे को लेकर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से ईटीवी के संवाददाता अभिषेक तकक्षक ने खास बातचीत की. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
विज ने ईटीवी से की खास बातचीत
सीएम मनोहर लाल के रेवाड़ी में पहला एम्स बनाने को लेकर सदन में खूब हंगामा हुआ. इस पर अनिल विज ने कहा कि एम्स को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं है, कांग्रेस को तो आदत है हरियाणा के विकास कार्यों में सवाल खड़े करने की.
वहीं किसानों को लेकर विज ने कहा कि पहली बार हरियाणा के किसानों को अच्छा एग्रीकल्चर नेता मिला है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं होने के कारण वो ऐसे-ऐसे सवाल लाती है.