हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

International Yoga Day 2023: इस बार 'वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग' होगी विश्व योग दिवस की थीम, पानीपत में होगा मुख्य कार्यक्रम

International Yoga Day 2023: 21 जून को विश्वस्तर पर योग दिवस मनाया जाएगा. जिसको लेकर हरियाणा में तमाम इंतजाम किए जा चुके हैं. हरियाणा के आयुष मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस बार इंटरनेशनल योग दिवस राज्य स्तर पर कार्यक्रम पानीपत में मनाया जाएगा. इस बार योग दिवस की थीम 'वसुधैव कुटम्बकम के लिए योग' रखी गई है है

International Yoga Day 2023
योग दिवस की थीम वसुधैव कुटम्बकम के लिए योग

By

Published : Jun 19, 2023, 11:04 PM IST

Updated : Jun 19, 2023, 11:11 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के स्वास्थ्य और आयुष मंत्री अनिल विज ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम पानीपत में मनाया जाएगा. इसके अलावा 21 जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम होंगे. उन्होंने कहा कि 121 ब्लॉक में भी योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम 'वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग' रखी गई है है. इसके अलावा हर घर-आंगन योग टैगलाइन है. बता दें कि विज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंटरनेशनल योग दिवस के संबंध में सभी जिला उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.

ये भी पढ़ें:छात्र-छात्राओं का अनोखा हुनर, पानी में बनाई श्रृंखला, जलयोग देख डीएम और वीसी भी रह गए हैरान

'हर घर आंगन योग':अनिल विज ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा दिया है. इसलिए योग दिवस अब भारत में ही नहीं, बल्कि विश्व स्तर पर मनाया जाता है. विज ने कहा कि इस बार योग दिवस की टैगलाइन हर घर आंगन योग है. इसके तहत राज्य सरकार भी हर गांव में योग को पहुंचाने के लिए योगशालाएं बना रही है. अभी तक करीब 600 योगशालाएं बन चुकी है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में राज्य सरकार का संकल्प है कि हर गांव तक योग पहुंचाया जाए. इसके लिए करीब 900 सहायकों ने अपनी ड्यूटी ज्वाइन भी कर ली है.

पार्टिसिपेशन ऑफ ऑल: आयुष मंत्री अनिल विज ने अपनी ओर से टैगलाइन देते हुए कहा कि पार्टिसिपेशन ऑफ ऑल यानी किस प्रकार से योग में लोगों को जोड़ा जाए, इस पर भी ध्यान देना बेहद जरूरी है. क्योंकि योग को आगे बढ़ाना सबका फर्ज है. इस उद्देश्य के लिए पुलिस और आईटीबीपी के जवान, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग की भागीदारी को सुनिश्चित किया जाना चाहिए.

PM-CM का लाइव संबोधन: विज ने कहा कि डिप्टी कमिश्नरों को भी निर्देश दिए गए हैं कि इस कार्यक्रम को सही तरीके से आयोजित करने के लिए यूनिफॉर्म की भी व्यवस्था की जाए. प्रतीक चिन्ह के अलावा योग मैट भी होने चाहिए. योगाभ्यास करवाने वाला एक प्रशिक्षित सहायक भी होना चाहिए. जो मंच से एक साथ सभी लोगों को योग की क्रिया करके बताएं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि डिस्प्ले का पूरा प्रबंध होना चाहिए. क्योंकि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का संबोधन लाइव दिखाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:International Yoga Day 2023 : झीलों की नगरी उदयपुर में निःशुल्क जल योग का आयोजन

45 मिनट का होगा योग सत्र: इस मौके पर मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि योग दिवस के लिए योग किटों को उपलब्ध कराया जाए. एक मानक ड्रिल भी करवा लें जैसे पहले से की जा रही है. योग सेशन के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ जी. अनुपमा ने बताया कि 45 मिनट का योग सत्र होगा.

Last Updated : Jun 19, 2023, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details