चंडीगढ़:हरियाणा के स्वास्थ्य और आयुष मंत्री अनिल विज ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम पानीपत में मनाया जाएगा. इसके अलावा 21 जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम होंगे. उन्होंने कहा कि 121 ब्लॉक में भी योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम 'वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग' रखी गई है है. इसके अलावा हर घर-आंगन योग टैगलाइन है. बता दें कि विज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंटरनेशनल योग दिवस के संबंध में सभी जिला उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
ये भी पढ़ें:छात्र-छात्राओं का अनोखा हुनर, पानी में बनाई श्रृंखला, जलयोग देख डीएम और वीसी भी रह गए हैरान
'हर घर आंगन योग':अनिल विज ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा दिया है. इसलिए योग दिवस अब भारत में ही नहीं, बल्कि विश्व स्तर पर मनाया जाता है. विज ने कहा कि इस बार योग दिवस की टैगलाइन हर घर आंगन योग है. इसके तहत राज्य सरकार भी हर गांव में योग को पहुंचाने के लिए योगशालाएं बना रही है. अभी तक करीब 600 योगशालाएं बन चुकी है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में राज्य सरकार का संकल्प है कि हर गांव तक योग पहुंचाया जाए. इसके लिए करीब 900 सहायकों ने अपनी ड्यूटी ज्वाइन भी कर ली है.