हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली विस. चुनाव पर विज का बयान, 'EVM को लेकर वही रोते हैं जिन्हें हार का डर होता है' - anil on aam aadmi party

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है. विज ने इशारों ही इशारों में केजरीवाल पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जो हार रहा होता वो ही इस तरह रोता है.

anil vij on delhi election results
anil vij on delhi election results

By

Published : Feb 11, 2020, 4:03 AM IST

Updated : Feb 11, 2020, 4:43 AM IST

चंडीगढ़: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान हुआ, वहीं आज यानी 11 फरवरी को दिल्ली की जनता का फैसला पूरे देश के सामने होगा. चुनाव परिणाम से ठीक पहले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने तमाम एग्जिट पोल्स को नकारते हुए बीजेपी की जीत का दावा किया.

गृह मंत्री अनिल विज ने एक तरफ बीजेपी की जीत का दावा किया, तो दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. विज ने कहा कि जो चुनाव में हार रहा होता है वही ईवीएम पर इसका दोष डालता है.

'EVM को लेकर हारने वाले रोते हैं'

ये भी पढ़ें- SYL मामला: पंजाब की सर्वदलीय बैठक को हरियाणा बनाएगा सुप्रीम कोर्ट में आधार

बता दें कि आम आदमी आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग द्वारा वोट प्रतिशत डिक्लेरेशन में देरी और ईवीएम को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं. इस पर विज ने कहा कि इस तरह का रोना वही रोता है जो हार रहा होता है. उन्होंने कहा कि 11 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में सरकार बनाएगी.

नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि हुड्डा अभी भी अशोक तंवर के साथ चली खींचतान से बाहर नहीं निकल पाए हैं, इसलिए हर मसले पर हुड्डा को खींचतान दिखती है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बड़े अच्छे तरीके से चल रही है और अनेक योजनाओं को अमलीजामा पहना चुकी है.

Last Updated : Feb 11, 2020, 4:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details