चंडीगढ़: रोहतक में होने वाले योग के राज्यस्तरीय समारोह से स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ अनुलोम-विलोम करते हुए नजर आएंगे. समारोह के कार्ड पर विज का नाम चढ़ा दिया गया है.
नाराज हो गए थे अनिल विज
लिहाजा मंत्री जी अब राज्यस्तरीय समारोह में शिरकत करेंगे. बीते मंगलवार को विज के पास जब समारोह की फाइल अनुमोदन के लिए पहुंची तो अपना नाम न देख विज नाराज हो गए थे और मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में भेज दिया था.
मालूम हो कि राज्य में 21 जून को राज्यस्तरीय समारोह रोहतक में होगा. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बाबा रामदेव के अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी उपस्थिति रहेंगे. BJP इस बार योग दिवस को विधानसभा स्तर तक मना रही है.