चंडीगढ़: सोमवार को गृह मंत्री अनिल विज नगरपालिका कर्मचारी संघ से मुलाकात करेंगे. शाम चार बजे अनिल विज इन कर्मचारियों की कई मांगों को लेकर बैठक करेंगे. इससे पहले सरकार के अनुरोध पर 6 से 8 जुलाई तक प्रस्तावित हड़ताल को कर्मचारियों ने स्थगित कर दिया था.
बता दें कि ये बैठक अनिल विज ने चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय में बुलाई है. इस बैठक में शहरी निकाय कर्मियों की करीब एक दर्जन मांगों पर चर्चा की जाएगी. नगरपालिका कर्मचारी संघ की ओर से 6 से 8 जुलाई तक हड़ताल पर जाने के फैसले को सरकार के कहने पर स्थगित कर दिया था, जिसके बाद अनिल विज ने इनकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था.