हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में राजमार्गों पर भारी वाहन चलाने के लिए गृहमंत्री विज ने नए निर्देश किए जारी, नियम तोड़ने पर कटेगा चालान - हरियाणा राजमार्गों पर भारी वाहन

हरियाणा से गुजरने वाले सभी राष्ट्रीय मार्गों व राज्य के राजमार्गों पर भारी वाहनों के लिए एक लेन ड्राइविंग को निश्चित किया जाएगा. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने बुधवार को ये निर्देश जारी किए.

haryana heavy vehicle lane
haryana heavy vehicle lane

By

Published : Dec 8, 2021, 10:07 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने बुधवार को चंडीगढ़ में पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य से गुजरने वाले सभी राष्ट्रीय मार्गों व राज्य के राजमार्गों पर भारी वाहनों के लिए एक लेन ड्राइविंग (haryana heavy vehicle lane) को दुरूस्त किया जाएगा ताकि छोटे व मध्यम वाहनों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो और धुंध में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से लोगों को बचाया जा सके.

उन्होंने कहा कि राज्य के सभी पुलिस थानों व पुलिस चौकियों में भी आगामी 1 अप्रैल, 2022 तक सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे. अनिल विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरियाणा में से गुजरने वाले राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गो पर भारी वाहनों जैसे कि ट्रक इत्यादि की ड्राइविंग को एक लेन में सुनिश्चित किया जाए और इस नियम का पालन नहीं करने वालों का चालान किया जाए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजमार्गों पर नो-पार्किंग एरिया में खड़े भारी वाहनों का विशेष ध्यान रखें ताकि कोहरे में जान व माल की हानि को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें-गीता महोत्सव में लोगों की पहली पसंद बनी शिल्पकार मोहम्मद इमरान का स्टॉल, अंतरराष्ट्रीय स्तर तक है पहचान

बैठक में गृहमंत्री विज ने ट्रैफिक पुलिस की आईजी राजश्री सिंह को निर्देश दिए कि राजमार्गों पर ट्रैफिक से संबंधित विभिन्न चिन्हों के बोर्ड लगाए जाएं ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो. उन्होंने कहा कि हमें लोगों को सेफ ड्राइविंग के लिए तैयार करना होगा ताकि लोग सुरक्षित वाहन चलाएं और सुरक्षित रहेें.

अनिल विज ने कहा कि लोगों को ट्रैफिक से संबंधित शिक्षित करना होगा. इसी कड़ी में पुलिस अधिकारियों ने मंत्री को अवगत कराया कि पिछले पांच साल से प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में ड्राइविंग सेंस से संबंधित लाखों स्कूली बच्चों को ड्राइविंग की शिक्षा दी जा रही है ताकि आने वाली पीढ़ी को ड्राइविंग सेंस से संबंधित कोई परेशानी न हो.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details