चंडीगढ़: प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से देश के युवाओं को अवगत करवाने व देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत करने हेतु हरियाणा के अंबाला कैंट में ‘आजादी की पहली लड़ाई का भव्य स्मारक’ बनने जा रहा है, जो अपने आप में अनूठा होगा. पारंपरिक कला के साथ-साथ नवीनतम तकनीकों का उपयोग करते हुए डिजिटल वॉक-थ्रू तथा इंटरएक्टिव स्क्रीन इस स्मारक को और शानदार बनाएंगे.
इस संबंध में बुधवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के गृह एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और इस परियोजना के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने इस स्मारक में प्रदर्शित की जाने वाली कथाओं व जानकारियों के लिए इतिहासकारों की एक कमेटी बनाने के भी निर्देश दिए.
अनिल विज को बैठक में आर्किटेक्ट ने परियोजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस स्मारक में आजादी की पहली लड़ाई की विभिन्न घटनाओं को ऑडियो-विजुअल, शॉर्ट फिल्म्स, डिजिटल वॉक थ्रू, 5-डी ऑडिटॉरीयम बनाया जा रहा है. स्मारक को भव्य बनाने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों व आजादी की लड़ाई की पेंटिंग्स भी लगाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि स्मारक में आजादी से पहले और बाद का नक्शा व दृश्य भी तैयार किए जाएंगे, जिससे सभी देश की संपूर्ण जानकारी से अवगत हो सकेंगे.