हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'आजादी की पहली लड़ाई का भव्य स्मारक’ परियोजना में अब आएगी तेजी - आजादी की लड़ाई स्मारक हरियाणा

गृह एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने दिए ‘आजादी की पहली लड़ाई का भव्य स्मारक’ परियोजना के कार्य में तेजी लाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और इस परियोजना के कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए.

anil vij meeting with officials
anil vij meeting with officials

By

Published : Nov 4, 2020, 7:39 PM IST

चंडीगढ़: प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से देश के युवाओं को अवगत करवाने व देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत करने हेतु हरियाणा के अंबाला कैंट में ‘आजादी की पहली लड़ाई का भव्य स्मारक’ बनने जा रहा है, जो अपने आप में अनूठा होगा. पारंपरिक कला के साथ-साथ नवीनतम तकनीकों का उपयोग करते हुए डिजिटल वॉक-थ्रू तथा इंटरएक्टिव स्क्रीन इस स्मारक को और शानदार बनाएंगे.

इस संबंध में बुधवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के गृह एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और इस परियोजना के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने इस स्मारक में प्रदर्शित की जाने वाली कथाओं व जानकारियों के लिए इतिहासकारों की एक कमेटी बनाने के भी निर्देश दिए.

अनिल विज को बैठक में आर्किटेक्ट ने परियोजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस स्मारक में आजादी की पहली लड़ाई की विभिन्न घटनाओं को ऑडियो-विजुअल, शॉर्ट फिल्म्स, डिजिटल वॉक थ्रू, 5-डी ऑडिटॉरीयम बनाया जा रहा है. स्मारक को भव्य बनाने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों व आजादी की लड़ाई की पेंटिंग्स भी लगाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि स्मारक में आजादी से पहले और बाद का नक्शा व दृश्य भी तैयार किए जाएंगे, जिससे सभी देश की संपूर्ण जानकारी से अवगत हो सकेंगे.

ये भी पढ़ें-अंबाला: प्लास्टिक जलाने वालों पर सख्ती, कई लोगों के काटे गए चालान

हरियाणा के योद्धाओं की अलग से गैलरी बनाई जाएगी. इस स्मारक में 210 फुट ऊंचाई के विशाल और आकर्षक मैमोरियल टावर के साथ-साथ 20 फुट ऊंची दीवार बनाई जाएगी, जिन पर आजादी की लड़ाई के योद्धाओं का उल्लेख किया जाएगा. इस स्मारक में विकसित किए जाने वाले 6 लॉन में स्वतंत्रता सेनानियों का उल्लेख होगा तथा अम्बाला के इतिहास और 1857 की क्रांति में हरियाणा के वीरों के योगदान पर आधारित म्यूजियम भी बनाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि 5 अलग-अलग भवन तैयार किए जा रहे हैं जिसके तहत इंटरप्रीटेशन सैंटर, ओपन ऐयर थियेटर, ऑडिटोरियम, म्यूजियम व मैमोरियल टावर शामिल हैं. ओपन एयर थियेटर के हॉल, फूड कोर्ट, एग्जिबिशन के साथ-साथ म्यूजियम बिल्डिंग में आधुनिक लिफ्ट की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएं भी की जाएंगी. ऑडिटोरियम में स्थित ओपन थियेटर में लोगों के बैठने की व्यवस्था, 20 अलग-अलग प्रकार के फव्वारे, वाटर कर्टेन के साथ-साथ दो प्लेटफार्म व अन्य व्यवस्थाएं रहेंगी. कार पार्किंग और हैलीपैड की भी सुविधा होगी.

ये भी पढ़ें-गोहाना पुलिस ने सुलझाई दोहरे हत्याकांड की हिस्ट्री, 2 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details