चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने ब्लैक फंगस के मरीजों के उपचार के लिए राज्य के सभी सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में बेडस की संख्या 20-20 से बढ़ाकर 75-75 करने के निर्देश दिए हैं. विज ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक में कोरोना तथा ब्लैक फंगस पर समीक्षा करते हुए कहा कि इस समय राज्य के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों में कुल 522 मरीज उपचाराधीन हैं.
अनिल विज ने कहा कि इन मरीजों को आवश्यकतानुसार दवाइयां बिना किसी देरी के उपलब्ध करवाई जाएं तथा इस बीमारी के उपचार में प्रयोग किए जाने वाले टीकों तथा दवाइयां के स्टॉक में भी कमी ना रहे.