हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में ब्लैक फंगस के 522 मरीज, स्वास्थ्य मंत्री ने बेड की संख्या बढ़ाने के दिए आदेश

हरियाणा में ब्लैक फंसग की बीमारी तेजी से बढ़ रही है. जिसको देखते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने चिकित्सा महाविद्यालयों में बेड़ की संख्या को बढ़ाने के आदेश दिए हैं.

Anil Vij
Anil Vij

By

Published : May 27, 2021, 10:31 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने ब्लैक फंगस के मरीजों के उपचार के लिए राज्य के सभी सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में बेडस की संख्या 20-20 से बढ़ाकर 75-75 करने के निर्देश दिए हैं. विज ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक में कोरोना तथा ब्लैक फंगस पर समीक्षा करते हुए कहा कि इस समय राज्य के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों में कुल 522 मरीज उपचाराधीन हैं.

अनिल विज ने कहा कि इन मरीजों को आवश्यकतानुसार दवाइयां बिना किसी देरी के उपलब्ध करवाई जाएं तथा इस बीमारी के उपचार में प्रयोग किए जाने वाले टीकों तथा दवाइयां के स्टॉक में भी कमी ना रहे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में व्हाइट फंगस की दस्तक, 60 साल से ज्यादा की दो महिलाएं संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी 8 स्थानों पर लगाए जा रहे पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के संचालन एवं प्रबन्धन के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों तथा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों में कमी आ रही है. परन्तु इसमें अभी किसी प्रकार की ढिलाई ना की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details