चंडीगढ़: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के तिरंगे पर विवादित बयान के बाद अब उनकी जमकर आलोचना हो रही है. गृहमंत्री अनिल विज ने भी महबूबा मुफ्ती के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है.
बता दें कि रिहा होने के बाद महबूबा मुफ्ती ने ऐलान किया था कि मैं जम्मू-कश्मीर के अलावा दूसरा कोई झंडा नहीं उठाऊंगी. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जिस वक्त हमारा झंडा वापस आएगा, हम उस (तिरंगा) झंडे को भी उठा लेंगे. मुफ्ती के बयान पर विज ने प्रतिक्रिया दी है.
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि भारत का तिरंगा अब श्रीनगर में लहराएगा और इसको कोई भी नहीं रोक सकेगा. उन्होंने कहा जो लोग 370 की बात कर रहे हैं उनका झंडा कभी वापस नहीं आएगा. ये लोग राजनीति से संन्यास ले लें तो बेहतर है.