हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'कश्मीर में तिरंगा ना लहराने वाले लोगों को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए' - महबूबा मुफ्ती तिरंगा विवादित बयान खबर

अंबाला एयरपोर्ट के मामले में अनिल विज ने कहा कि इसे लेकर वो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे. क्योंकि अंबाला में एयरपोर्ट को लेकर क्लीयरेंस ना मिलने की वजह से निर्माण में देरी हो रही है.

anil vij
anil vij

By

Published : Oct 26, 2020, 10:50 PM IST

चंडीगढ़: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के तिरंगे पर विवादित बयान के बाद अब उनकी जमकर आलोचना हो रही है. गृहमंत्री अनिल विज ने भी महबूबा मुफ्ती के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है.

बता दें कि रिहा होने के बाद महबूबा मुफ्ती ने ऐलान किया था कि मैं जम्मू-कश्मीर के अलावा दूसरा कोई झंडा नहीं उठाऊंगी. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जिस वक्त हमारा झंडा वापस आएगा, हम उस (तिरंगा) झंडे को भी उठा लेंगे. मुफ्ती के बयान पर विज ने प्रतिक्रिया दी है.

महबूबा मुफ्ती के बयान पर अनिल विज का पलटवार

गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि भारत का तिरंगा अब श्रीनगर में लहराएगा और इसको कोई भी नहीं रोक सकेगा. उन्होंने कहा जो लोग 370 की बात कर रहे हैं उनका झंडा कभी वापस नहीं आएगा. ये लोग राजनीति से संन्यास ले लें तो बेहतर है.

अंबाला एयरपोर्ट के मामले में अनिल विज ने कहा कि इसे लेकर वो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे. क्योंकि अंबाला में एयरपोर्ट को लेकर क्लीयरेंस ना मिलने की वजह से निर्माण में देरी हो रही है. उन्होंने बरोदा सीट पर जीत का दावा भी किया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में गठबंधन सरकार के एक साल पूरा होने पर हर जिले में होगा कार्यक्रम

अनिल विज ने कहा कि जो सर्वे दिखाए जा रहे हैं उन पर विश्वास नहीं किया जा सकता, क्योंकि ऐसे ही सर्वे पहले के चुनावों में भी सामने आते रहे और रिजल्ट उनके बिल्कुल विपरीत रहे हैं. बरोदा में सभी पार्टियों के नेताओं के पांव उखड़ चुके हैं. विज ने कहा कि हरियाणा के लोग अपने मन की बात नहीं बताते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details