हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'कांग्रेस और INLD का घोषणा पत्र रिसोर्सेज से बाहर, क्या डाका डालेंगे ये लोग?' - chandigar anil vij news

भारतीय जनता पार्टी के मेनिफेस्टो रिलीज के बाद अनिल विज ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने मेनिफेस्टो की सराहना करते हुए कहा कि सभी वादे हरियाणा के रिसोर्सेज के आधार पर फिट बैठते हैं

anil vij comments on congress and inld

By

Published : Oct 13, 2019, 6:51 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस, इंडियन नेशनल लोकदल के बाद अब सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी मेनिफेस्टो जारी कर दिया गया है. तीन प्रमुख पार्टियों की तरफ से जारी किए गए मेनिफेस्टो के बाद अब आपसी तुलना होना भी लाजमी है. हरियाणा बीजेपी की ही तरफ से विपक्षी पार्टियों के घोषणा पत्र पर ही सवालिया निशान खड़े किए जा रहे हैं.

बीजेपी का घोषणा पत्र
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि जो घोषणाएं भारतीय जनता पार्टी की तरफ से की गई हैं वो पूरी तरह हरियाणा के रिसोर्सेज के हिसाब से फिट बैठती हैं. इनेलो और कांग्रेस की तरफ से जो घोषणाएं की गई हैं वह हरियाणा के रिसोर्सेज के आधार पर फिट नहीं बैठती हैं. ऐसे में यह पार्टियां कहां से डाका मार कर इन घोषणाओं को पूरा करेंगी.

ईटीवी भारत के साथ हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, देखें वीडियो

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जहां अपने मेनिफेस्टो में किए वादों को प्रमुखता से सामने रखा जा रहा है. वहीं विपक्षी पार्टियों की तरफ से जारी मेनिफेस्टो को लेकर भी सवालिया निशान खड़े किए जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से विपक्षियों से सवाल भी पूछे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-असंध: राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- पाकिस्तान की भाषा बोलती है कांग्रेस

कांग्रेस पर विज का तंज
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर सवालिया निशाना खड़े किए हैं. उनका कहना है कि 1 लाख 26 हजार करोड़ की कांग्रेस की घोषणाओं को कांग्रेस कैसे पूरा करेगी? जबकि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से की गई घोषणाओं पर 32 हजार करोड़ खर्च होने का दावा किया जा रहा है जिसको भाजपा सरकार बनने पर पूरा भी कर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details