चंडीगढ़:दिल्ली के बहुचर्चित निर्भया रेप केस में आरोपियों को दिए डेथ वारंट का गृहमंत्री अनिल विज ने स्वागत किया है. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि निर्भया मामला सामने आने के बाद कानून में बदलाव किया गया था ताकि लोगों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते इसमें देरी जरूर हुई है. उन्होंने कहा कि देरी के बाद भी अब सब कुछ साफ हो गया है.
'अरविंद केजरीवाल देश विरोधियों के साथ खड़े होते हैं'
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी द्वारा पहली लिस्ट जारी करने के बाद अनिल विज ने बीजेपी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल की देश विरोधियों के साथ खड़े होने वाली छवि से नाराज है. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि दिल्ली की जनता बीजेपी को सत्ता में देखना चाहती है.