चंडीगढ़ःहरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने तबलीगी मरकज में विदेशी जमातियों के खिलाफ कड़ रुख अपनाया है. उन्होंने तबलीगी मरकज में शामिल हुए विदेशी सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि जो भी विदेशी भारत में टूरिस्ट वीजा लेकर अपने धर्म का प्रचार कर रहे थे उनकी पहचान कर उनपर कार्रवाई की जाएगी.
927 में से 107 विदेशी नागरिक
गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि इस समय प्रदेश में 927 तबलीगी मरकज जमात के सदस्य मौजूद हैं, जिन में से 107 विदेशी नागरिक हैं. इनमें से कोई भी जिला प्रशासन को जानकारी देकर नहीं आया है और कई विदेशी टूरिस्ट वीजा पर धर्म का प्रचार करने के लिए आए हैं जो कि वीजा नियमों के विरुद्ध है.
टूरिस्ट वीसा लेकर धर्म का प्रचार करने वाले जमातियों पर होगी FIR: विज 'विदेशी जमातियों पर होगी कार्रवाई'
विज ने कहा कि नियमों की अवहेलना करने वाले ऐसे विदेशी जमात के सदस्यों को आईडेंटिफाई किया जाएगा. इसके बाद नियमों का उल्लंघन करने वाले उन सभी सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. गृह मंत्री ने कहा कि 927 सदस्यों में से 256 का सैम्पल लिए जा चुके हैं और बाकियों को क्वारंटीन में रखा गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी के सैंपल रिपोर्ट आने का इंतजार है.
ये भी पढ़ेंःहरियाणा में 524 तबलीगी जमात से जुड़े लोग क्वारंटीन, 89 विदेशी भी शामिल
पीएम के साथ VC में थे मौजूद
अनिल विज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्य के मुख्यमंत्री मानोहर लाल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बैठक में हिस्सा लेने चंडीगढ़ आए थे. इस मौके पर उन्होंने हरियाणा की मौजूदा स्थिति के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के हालात कन्ट्रोल में हैं और काबू में हैं. विज ने बैठक के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के ताजा हालातों का ब्यौरा लिया और गाइडलाइन देते हुए उन्हें इस लड़ाई में जीत का भरोसा दिलाया.