चंडीगढ़:हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि उनके विभाग की तरफ से दो बिल सरकार को भेज दिए गए हैं. इसमें एक बिल लव जिहाद को लेकर है और एक अन्य बिल डैमेज टू पब्लिक एंड प्राइवेट प्रॉपर्टी को लेकर है. अनिल विज ने बताया कि आगामी बजट सत्र में इन दोनों बिलों को पास करवाने की कोशिश की जाएगी.
ये भी पढे़ं-'भूपेंद्र हुड्डा पहले कांग्रेस पार्टी का विश्वास जीत लें, फिर वो विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएं'
अनिल विज ने डीजीपी की नियुक्ति को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के पत्र को लेकर कहा है कि 2 साल के लिए उन्हें भेजा गया था और समय पूरा हो चुका है. ऐसे में नए डीजीपी की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करना जरूरी है. वहीं बलराज कुंडू के मामले में अनिल विज ने कहा उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.