हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आगामी बजट सत्र में लव जिहाद बिल को पास करवाने की कोशिश होगी: अनिल विज

जल्द ही हरियाणा में भी लव जिहाद पर कानून बन सकता है. इसके लिए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सरकार को बिल भेज दिया है. उन्होंने कहा है कि आगामी बजट सत्र में इसे पास करवाने की कोशिश की जाएगी.

anil vij love jihad law
anil vij love jihad law

By

Published : Feb 25, 2021, 8:34 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि उनके विभाग की तरफ से दो बिल सरकार को भेज दिए गए हैं. इसमें एक बिल लव जिहाद को लेकर है और एक अन्य बिल डैमेज टू पब्लिक एंड प्राइवेट प्रॉपर्टी को लेकर है. अनिल विज ने बताया कि आगामी बजट सत्र में इन दोनों बिलों को पास करवाने की कोशिश की जाएगी.

क्लिक कर देखें वीडियो.

ये भी पढे़ं-'भूपेंद्र हुड्डा पहले कांग्रेस पार्टी का विश्वास जीत लें, फिर वो विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएं'

अनिल विज ने डीजीपी की नियुक्ति को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के पत्र को लेकर कहा है कि 2 साल के लिए उन्हें भेजा गया था और समय पूरा हो चुका है. ऐसे में नए डीजीपी की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करना जरूरी है. वहीं बलराज कुंडू के मामले में अनिल विज ने कहा उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.

ये भी पढे़ं-विधानसभा के अंदर कांग्रेस नेता चारों खाने चित गिरेंगे: विज

हरियाणा के आगामी बजट सत्र में सरकार कानून लेकर आ रही है जिसके तहत अब पब्लिक प्रोपर्टी को नुकसान पहुंचाने वालों से वसूली की जाएगी. इसमें ट्रिब्यूनल बनाने की रिकमंडेशन है. बिल के अनुसार ट्रिब्यूनल नियम तय करेगा. वहीं हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि सजा और जुर्माने का प्रावधान भी रखा गया है.

ये भी पढे़ं-महबूबा मुफ्ती पर भड़के अनिल विज, कहा- 370 को कोई ताकत वापस नहीं ला सकती

ABOUT THE AUTHOR

...view details