चंडीगढ़:प्रधानमंत्री को डंडे से मारने वाले बयान पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी को करारा जवाब दिया है. गृह मंत्री विज ने कहा कि राहुल गांधी को किसी अच्छे पागलखाने में भर्ती करवा देना चाहिए, क्योंकि ऐसे हिंसक राहुल गांधी का खुले में घूमना सुरक्षित नहीं है. बता दें कि गृहमंत्री अनिल विज ने आज अपने ट्विटर अकाउंट से भी राहुल गांधी पर वार किया था. उन्होंने लिखा था कि राहुल गांधी को पागलखाने में भर्ती करवा देना चाहिए.
विज ने केजरीवाल को बताया धोखेबाज
दिल्ली विधानसभा चुनाव पर अनिल विज ने कहा कि दिल्ली के हर आदमी की जुबान पर भारतीय जनता पार्टी का नाम है, लोग भारतीय जनता पार्टी को जीताना चाहते हैं. धोखेबाज केजरीवाल ने 5 साल का समय बड़ी मुश्किल से निकाला है. ये खाली घोषणा करते हैं, धोखे करते हैं और इस पार्टी का तो जन्म ही धोखे से हुआ था.