हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस उम्मीदवारों पर विज का अमर्यादित बयान, 'कोई डस्टबिन से निकला तो कोई दराज से' - ELECTION

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों पर अनिल विज ने कहा कि किसी को डस्टबिन से निकाला तो किसी को दराज में से निकाल कर खड़ा कर दिया. जींद उपचुनाव में सभी ने मिल के सुरजेवाला को फंसा दिया और अब सोनीपत में हुड्डा को फंसा दिया.

अनिल विज ( फाइल फोटो )

By

Published : Apr 23, 2019, 11:16 AM IST

Updated : Apr 23, 2019, 12:29 PM IST

चंडीगढ़ः हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के नेताओं पर निशाना साधा है. हरियाणा में दिग्गज कांग्रेसी नेताओं को लोसकभा चुनाव में उतारने पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अनिल विज ने कहा कि किसी को डस्टबिन से निकाला तो किसी को दराज में से निकाल कर खड़ा कर दिया. जींद उपचुनाव में सभी ने मिल के सुरजेवाला को फंसा दिया और अब सोनीपत में हुड्डा को फंसा दिया.


विपक्षी पार्टियों पर चुटकी लेते हुए अनिल विज ने कहा कि बीजेपी का किसी से मुकाबला नहीं है. जेजेपी इनेलो से लड़ रही है और कांग्रेस आपस में लड़ रही है.

अनिल विज का कांग्रेस पर तंज, क्लिक कर देखें वीडियो


वहीं रेणुका बिश्नोई के पुलवामा आतंकी हमले को चुनावी स्टंट बताने पर अनिल विज ने कहा कि ऐसे लोगों को कहीं डूब कर मर जाना चाहिए. एक तरफ तो हमारे जवान शहीद हुए हैं और वो ऐसे बयान दे रही हैं.


राफेल मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के माफी मांगने पर अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोलने की फैक्ट्री लगा रखी है और सभी नेताओं को झूठ बोलने की ट्रेंनिग दी जाती है.

Last Updated : Apr 23, 2019, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details