चंडीगढ़ः हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के नेताओं पर निशाना साधा है. हरियाणा में दिग्गज कांग्रेसी नेताओं को लोसकभा चुनाव में उतारने पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अनिल विज ने कहा कि किसी को डस्टबिन से निकाला तो किसी को दराज में से निकाल कर खड़ा कर दिया. जींद उपचुनाव में सभी ने मिल के सुरजेवाला को फंसा दिया और अब सोनीपत में हुड्डा को फंसा दिया.
विपक्षी पार्टियों पर चुटकी लेते हुए अनिल विज ने कहा कि बीजेपी का किसी से मुकाबला नहीं है. जेजेपी इनेलो से लड़ रही है और कांग्रेस आपस में लड़ रही है.