हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आंगनवाड़ी वर्कर्स को मिलेगा स्टेट अवॉर्ड, मंत्री कमलेश ढांडा ने दी जानकारी - haryana latest news

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आंगनवाड़ी वर्कर्स को सम्मानित किया जाएगा. सीएम मनोहर लाल आंगनवाड़ी वर्कर्स को सम्मानित करेंगे. साक्षात्कार कमेटी ने राज्य के सभी जिलों से लिखित परीक्षा में अंकों के आधार पर टॉपर रही 26 आंगनवाड़ी वर्करों के साक्षात्कार लिए हैं. मेरिट बनाकर पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के आधार इनमें से 3 वर्करों को स्टेट अवॉर्ड के लिए चुना जाएगा.

anganwari workers awarded
anganwari workers awarded

By

Published : Feb 23, 2020, 12:56 AM IST

चंडीगढ़:बेहतर कार्य करने वाली आंगनवाड़ी वर्कर्स को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा. राज्य में महिलाओं एवं छोटे बच्चों से संबंधित बेहतर कार्य करने वाली आंगनवाड़ी वर्कर्स को 8 मार्च 2020 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल इन अग्रणी आंगनवाड़ी वर्करों को अवॉर्ड देकर सम्मानित करेंगे.

महिला दिवस पर आंगनवाड़ी वर्कर्स का सम्मान

हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने शनिवार को स्टेट अवॉर्ड के लिए साक्षात्कार देने आई वर्करों के साक्षात्कार लेने के बाद कहा कि राज्य में महिलाओं एवं छोटे बच्चों से संबंधित बेहतर कार्य करने वाली आंगनवाड़ी वर्करों को 8 मार्च 2020 को अंतरराष्ट्री महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने ये जानकारी स्टेट अवॉर्ड के लिए साक्षात्कार देने आई वर्करों के साक्षात्कार लेने के बाद दी.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आंगनवाड़ी वर्कर्स को मिलेगा स्टेट अवॉर्ड, देखें वीडियो

26 आंगनवाड़ी वर्कर्स के लिए गए साक्षात्कार

साक्षात्कार कमेटी ने राज्य के सभी जिलों से लिखित परीक्षा में अंकों के आधार पर टॉपर रही 26 आंगनवाड़ी वर्करों के साक्षात्कार लिए. कमेटी में मंत्री के अलावा, अतिरिक्त मुख्य सचिव और अन्य अधिकारी शामिल थे. महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने बताया कि कमेटी द्वारा लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों की मेरिट बनाकर पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के आधार इनमें से तीन वर्कर्स को नेशनल अवॉर्ड के लिए चुना जाएगा.

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने ने विभाग से संबंधित केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली तथा कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाने तथा लैंगिक समानता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

  • उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
  • समेकित बाल विकास योजना
  • पूरक पोषाहार कार्यक्रम
  • आपकी बेटी हमारी बेटी योजना
  • समेकित बाल संरक्षण योजना
  • प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना
  • महिलाओं के लिए वन स्टॉप सैंटर आदि की समीक्षा की

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री महिलाओं के लिए और अधिक सुरक्षित राज्य बनाने के लिए दृढसंकल्पित हैं. प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश में राज्य में जन आंदोलन के माध्यम से घरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा में अधिक से अधिक सुधार लाने का प्रयास करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details