चंडीगढ़:पीजीआई के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. रविंदर खैवाल ने कोविड को लेकर कई किताबों को तैयार किया है. जिन्हें देशभर में केंद्र सरकार की ओर से जारी किया गया है. ये किताबें कोविड को लेकर जागरुकता और बचाव के बारे में जानकारी देती हैं. इसी कड़ी में डॉ. खैवाल ने एक और किताब को तैयार किया है, जो इस विषय पर आधारित है कि कोरोना जैसी महामारी भविष्य में भी आ सकती है, जिसके लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए.
'घरों के निर्माण में बदलाव की जरूरत'
ईटीवी भारत से बात करते हुए डॉ. खैवाल ने कहा कि अब हमें अपने रहन-सहन की जगह और भवन निर्माण में बदलाव करने की जरूरत है. इन जगहों पर थोड़े बहुत बदलाव करने से हम बहुत ही गंभीर संक्रमित बीमारियों से बच सकते हैं. नई किताब इसी विषय पर आधारित है. जिसमें बताया गया है कि जो नए घर बनाए जाएं उसमें ताजी हवा के लिए पर्याप्त खिड़कियां और रोशनदान होने चाहिए, ताकि घर हवादार बनें. इसके अलावा जो रिहायशी इलाके हैं वहां पर भी थोड़े बहुत बदलाव करने की जरूरत है.
ये भी पढे़ं-लॉकडाउन की मार से नहीं उबर पाई हैं करनाल की 250 नर्सरियां, कई बंद होने की कगार पर
'पार्कों में बच्चों और बुजुर्गों के लिए बनाए जाएं विशेष ट्रैक'
उन्होंने कहा कि जैसे आम तौर पर लोग पार्क में घूमते हैं. पार्कों में इस तरह के ट्रैक बनाया जाएं, जिनमें से एक ट्रक सिर्फ आने के लिए हो और दूसरा ट्रैक जाने के लिए हो, ताकि लोग आमने-सामने से एक दूसरे के सामने से ना गुजरें. इन पार्कों में बच्चों के लिए अलग-जगह बनाई जाए और बुजुर्गों के लिए भी अलग बनाई जाए, ताकि दूसरे लोग उस जगह पर ना जाएं.