हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा का दौरा करेंगे गृहमंत्री अमित शाह, करनाल में रैली को करेंगे संबोधित - हरियाणा कांग्रेस पार्टी

हरियाणा में राहुल गांधी की यात्रा के बाद गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah visit Haryana) प्रदेश का दौरा करेंगे. इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. राहुल गांधी की यात्रा के बाद बदले प्रदेश के सियासी माहौल में अमित शाह प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों को जीत का मंत्र दे सकते हैं.

Amit Shah visit Haryana Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra Haryana Congress Party Haryana BJP
हरियाणा में राहुल की यात्रा के बाद, डैमेज कंट्रोल करने आएंगे अमित शाह!

By

Published : Jan 12, 2023, 1:44 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) की भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब गृह मंत्री अमित शाह जनवरी के अंतिम सप्ताह में प्रदेश का दौरा करेंगे. प्रदेश भाजपा (Haryana BJP) इसकी तैयारी में जुट गई है. अमित शाह का यह दौरा जनवरी के आखिरी हफ्ते में हो सकता है. बताया जा रहा है कि अमित शाह इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रदेश में पार्टी के सांसदों, विधायकों की अहम बैठक लेंगे. वे करनाल में एक रैली को भी संबोधित करेंगे. हालांकि यह सभा अभी प्रस्तावित है, इसको लेकर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.

हरियाणा में तेज सर्दी के बावजूद सियासी गर्माहट बनी हुई है. राहुल गांधी की यात्रा के बाद अब गृह मंत्री अमित शाह के आने की तैयारी है. इस दौरे के दौरान होने वाली बैठक की तैयारियां प्रदेश स्तर पर पार्टी ने शुरू कर दी हैं. अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर अभी प्रदेश भाजपा की ओर से अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. भाजपा उत्तर भारत में अपने दबदबे को बरकरार रखना चाहती है.

हाल ही में दिल्ली नगर निगम और हिमाचल विधानसभा में भाजपा को मिली हार के बाद पार्टी ​हरियाणा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसी के चलते गृह मंत्री अमित शाह ने खुद कमान संभाली है. भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है. गृह मंत्री अमित शाह 'लोकसभा प्रवास' कार्यक्रम के तहत हरियाणा के अलावा अन्य राज्यों का भी दौरा कर रहे हैं.

पढ़ें:चंडीगढ़ में बीजेपी जेजेपी और निर्दलीय विधायकों की बैठक, पंचायत चुनाव के बाद विकास कार्यों को लेकर मंथन

सांसदों और विधायकों के साथ मंथन:गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा दौरे के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही पार्टी के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक कर मंथन करेंगे. इस दौरान जिन सीटों पर भाजपा कमजोर रही है, उन पर विशेष फोकस किया जाएगा. बैठक में राहुल गांधी की यात्रा के बाद बने सियासी माहौल पर मंथन किया जा सकता है. बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित प्रदेश के मंत्री शामिल होंगे. इस दौरान गृह​ मंत्री केंद्र और राज्य की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रचार प्रसार को लेकर भी ​फीडबैक ले सकते हैं.

पढ़ें:चंडीगढ़: जानिए क्या है सरकार की लगातार की जा रही विधायक दल की बैठक की रणनीति?

राहुल के रोड मैप पर शाह की नजर!: हरियाणा में राहुल गांधी की यात्रा को प्रदेश में मिले समर्थन से प्रदेश कांग्रेस (Haryana Congress Party) उत्साहित है. इस यात्रा ने हरियाणा कांग्रेस में एक नई ऊर्जा का संचार किया है. हरियाणा में राहुल गांधी ने भाजपा का गढ़ माने जाने वाले जीटी बेल्ट में यात्रा निकाल कर उन्हें साधने का प्रयास किया है. इस यात्रा से भाजपा को हुए डैमेज को कंट्रोल करना पार्टी के लिए जरूरी है. ऐसे में माना जा रहा है कि अमित शाह का यह दौरान प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों के लिए बेहद अहम होगा. इसमें प्रदेश में बने नए समीकरणों को लेकर विशेष चर्चा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details