हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अमित शाह ने हरियाणा में चुनाव के ऐलान के बाद बीजेपी को दिया ये विशेष मंत्र - chandigarh amit shah news

गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव की तारीखों के ऐलान पर चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही प्रदेश के युवाओं से इस लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी की अपील की है.

amit shah tweet

By

Published : Sep 21, 2019, 7:24 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. भारतीय चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता कर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर खुशी जाहिर की है. इसके अमित शाह ने एक के बाद लगातार तीन ट्वीट किए.

चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत
अमित शाह ने ट्विटर कर कहा कि वे चुनाव आयोग के इस फैसले का ह्रदय से स्वागत करते हैं. चुनाव न सिर्फ लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है बल्कि अपने देश और प्रदेश को विकास और सुशासन के पथ पर अग्रसर रखने का भी सबसे बड़ा माध्यम होता है.

मजबूत सरकार चुनें मतदाता
साथ ही अमित शाह ने सभी मतदाताओं से चुनाव में भागीदीर के लिए आवाहन करते हुए कहा कि 'मैं महाराष्ट्र और हरियाणा के सभी मतदाताओं से और विशेषकर युवाओं से आवाहन करता हूं कि आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर एक मजबूत सरकार चुनने में और अपने प्रदेश के विकास और उन्नति में भागीदार बनें.

ये भी पढ़ें:-विधानसभा चुनाव में इस बार 1 करोड़ 82 लाख 98 हजार 714 मतदाता डालेंगे वोट, 38 हजार EVM का होगा इस्तेमाल

'सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं'
अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में गत 5वर्षों में चली बीजेपी की राज्य सरकारों ने प्रदेश को विकास और सुशासन की नित नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. इन प्रदेशों के कार्यकर्ताओं से आवाहन करता हूं कि अपनी सरकारों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं और पुनः प्रचंड बहुमत के साथ हमारी सरकार बनाएं.

हरियाणा विधानसभा चुनाव का पूरा कार्यक्रम

  • 21 अक्तूबर को मतदान होगा
  • 4 अक्तूबर नामांकन की आखिरी तारीख है
  • 27 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी
  • 21 सितंबर से हरियाणा में आचार संहिता लागू हो गई
  • हरियाणा में 1.3 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा
  • 90 सीटों पर एक साथ मतदान होगा
  • 1.28 करोड़ मतदाता हरियाणा में वोट डालेंगे
  • उम्मीदवार खर्च की अधिकतम सीमा 28 लाख रुपये है
  • चुनाव खर्च की निगरानी पर्यवेक्षक करेंगे
  • उम्मीदवारों को क्रिमिनल रिकॉर्ड की जानकारी देनी होगी
  • रिकॉर्ड की जानकारी नहीं देने पर पर्चा रद्द हो जाएगा
  • फॉर्म में कोई भी कॉलम खाली छोड़ने पर उम्मीदवारी खारिज हो जाएगी
  • चुनाव से जुड़ी सभी गतिविधियों पर पर्यवेक्षकों की नजर रहेगी
  • सोशल मीडिया पर भी चुनाव आयोग की नजर रहेगी
  • चुनाव आयोग ने चुनाव में प्लास्टिक न इस्तेमाल करने की अपील की है

ABOUT THE AUTHOR

...view details