नई दिल्ली/चंडीगढ़ः बीजेपी मुख्याल में पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में जारी बैठक खत्म हो चुकी है. ये बैठक दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में जारी थी. इस बैठक में चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर, सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, बीजेपी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन समेत बीजेपी नेता मौजूद थे. बैठक में बाकी के बचे 12 उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई.
आज जारी होगी बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट!
कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में ना सिर्फ 12 उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई, बल्कि उन 12 उम्मीदवारों के नाम भी फाइनल हो गए हैं. साथ ही कहा ये भी जा रहा है कि किसी भी वक्त बीजेपी अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. बता दें कि बीजेपी ने 90 विधानसभा सीटों में से 78 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी. बची 12 सीटों पर आज पार्टी घोषणा कर सकती है.
12 सीटों के फंसे पेंच
गौरतलब है कि रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट फाइनल किए गए थे. बीजेपी चुनाव समिति की इस बैठक में हरियाणा के सभी 90 विधानसभा सीटों पर चर्चा की गई. हालांकि कैंडिडेट की घोषणा केवल 78 सीटों के लिए की गई है.