चंडीगढ़: हरियाणा चुनाव परिणाम सामने आ चुके हैं. सत्तारूढ़ बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है. पार्टी बहुमत के लिए जरूरी जादुई आंकड़े से अभी पीछे नजर आ रही है. वहीं महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों के नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है.
हरियाणा चुनाव परिणाम पर पीएम का ट्वीट
दो अलग-अलग ट्वीट्स में उन्होंने हरियाणा और महाराष्ट्र में बीजेपी और एनडीए के घटक दलों के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया. हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर पीएम मोदी ने लिखा कि हमें आशीर्वाद देने के लिए मैं हरियाणा की जनता का धन्यवाद करता हूं. राज्य की तरक्की के लिए हम उसी जोश और प्रतिबद्धता के साथ काम करते रहेंगे.
अमित शाह का हरियाणा चुनाव परिणाम पर ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने भी हरियाणा विधानसभा चुनाव पर ट्वीट किया है. हालांकि अभी बीजेपी को बहुमत नहीं मिला है. इसके बाद भी अमित शाह ने हरियाणा की जनता का बीजेपी पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पिछले 5 सालों में मोदी जी के केंद्रीय नेतृत्व में खट्टर सरकार ने हरियाणा की जनता के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किए. बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी बनाकर पुनः सेवा का मौका देने के लिए जनता का अभिनंदन करता हूँ.