एकट्रिनबर्ग/चंडीगढ: एशियन चैंपियन में अमित पंघाल ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन एक बार फिर हरियाणा का नाम रोशन कर दिया है. एशियन बॉक्सिंग चैंपियन में अपना शानदार प्रदर्शन रखते हुए अमित पंघाल ने शुक्रवार को 52 किग्रा वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर इतिहास रच दिया है.
सेमीफाइनल मुकाबले में अमित ने कजाकिस्तान के साकेन बिबोसीनॉव को 3-2 के स्प्लिट फैसले में मात दी. अब अमित का मुकाबला फाइनल में उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी शाखोबिदिन जाईरोव से स्वर्ण पदक के लिए होगा. यह मुकाबला शनिवार को होगा.
अमित पंघाल का सिल्वर मेडल पक्का, स्वर्ण के लिए जंग जारी
पंघाल वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष बॉक्सर हैं, जिन्होंने फाइनल में जगह के साथ ही भारत के लिए कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है, हालांकि उनके फैंस उनसे गोल्ड मेडल चाहेंगे. वहीं सेमीफाइनल में पहुंचे दूसरे भारतीय बॉक्सर मनीष कौशिक 63 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहे. उन्हें क्यूबा के बॉक्सर एंडी गोमेज ने 5-0 से मात दी थी.