चंडीगढ़ःसंविधान दिवस के मौके पर बुलाए गए हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान गांवों में शराब ठेके बंद करने का अधिकार ग्राम सभा को देने से संबंधित संशोधन विधेयक सदन में पेश किया गया. जिसे विधानसभा ने पारित कर दिया. इस विधेयक के मुताबिक अब अगर किसी गांव की ग्राम सभा के 10 फीसदी वोटर ये लिखकर दे दें तो गांव में ठेका नहीं खोला जाएगा.
मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि बहुत से गांवों के लोग उनके गांव में शराब का ठेका बंद करने की मांग कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि इसके लिए पहले प्रावधान था कि अगर कोई ग्राम पंचायत 30 सितंबर से पहले तक ये लिखकर दे देती थी, तो सरकार उस पर विचार करती थी. लेकिन अब उसमें बदलाव किया गया कि अगर ग्राम सभा के 10 फीसदी वोटर भी सामुहिक रुप से 31 दिसंबर ये पहले ये लिखकर दे दें तो सरकार वहां ठेका नहीं खोलेगी.