हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अलवर सेंट्रल जेल में हरियाणा के कैदी की मौत, बीकानेर जेल से किया गया था शिफ्ट

अलवर जिला केंद्रीय कारागार की ओपन जेल में बंद कैदी को सीने में दर्द होने पर जेल प्रशासन ने सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान बंदी की मौत हो गई. जेल प्रशासन ने मामले की न्यायिक जांच के लिए सीजेएम से मांग की है.

By

Published : Jun 22, 2019, 10:39 AM IST

अलवर सेंट्रल जेल में हरियाणा के कैदी की मौत, बीकानेर जेल से किया गया था शिफ्ट

अलवर/चंडीगढ़:जिला केंद्रीय कारागार में शुक्रवार तड़के 4 बजे के आसपास ओपन जेल में बंद कैदी की अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद जेल प्रशासन ने उसे तुरंत अलवर के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान बंदी की मौत हो गई. जेल प्रशासन ने बंदी की मौत की सूचना परिजनों को दे दी है. जेल प्रशासन ने कहा कि मामले की न्यायिक जांच के लिए सीजेएम से मांग की गई है. वहीं मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

अलवर सेंट्रल जेल में हरियाणा के कैदी की मौत

केंद्रीय कारागार के अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया शुक्रवार तड़के 4 बजे के आसपास कारागार की ओपन जेल में बंद कैदी बाबूलाल निवासी महेंद्रगढ़ को अचानक सीने में दर्द होने लगा. जिसके बाद उसे राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. जेल अधीक्षक ने बताया कि एक महीने पहले ही कैदी को बीकानेर जेल से अलवर शिफ्ट किया गया था. भारतीय सेना में पदस्थापित कैदी बाबूलाल का किसी मामले मे कोर्ट मार्शल करते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. हालांकि सजा किस मामले में मिली, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.

जेल प्रशासन ने कहा कि बंदी महेंद्रगढ़ हरियाणा का रहने वाला है. महेंद्रगढ़ के अलवर से नजदीक होने के कारण कैदी की सजा जैसे ही ओपन जेल में शिफ्ट हुई, तो प्रशासन ने बाबूलाल को अलवर जेल में भेज दिया. मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. जेल अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने कहा मामले की न्यायिक जांच कराने के लिए सीजीएम से मांग की गई है. अनुमति मिलने के साथ ही जांच शुरू हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details