हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिंदी में होगा हरियाणा विधानसभा का सारा कामकाज, स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने जारी किए निर्देश - हरियाणा विधानसभा में हिंदी में कामकाज

अब से हरियाणा विधानसभा का सारा कामकाज हिंदी भाषा में होगा. इस संबंध में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आदेश जारी किए हैं.

haryana legislative assembly
haryana legislative assembly

By

Published : Feb 4, 2023, 9:59 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा बड़े बदलाव की साक्षी बनने जा रही है. अपने गठन के 56 वर्ष बाद हरियाणा विधानसभा का पूरा कामकाज हिन्दी में शुरू किया जा रहा है. इसके लिए अरसे से योजना बना रहे विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शुक्रवार को इस संबंद्ध में आदेश जारी कर दिए हैं. बता दें कि अभी तक विधानसभा का कामकाज अंग्रेजी भाषा में हो रहा था. नए आदेशों के बाद विधानसभा सचिवालय में सभी प्रकार के फाइल कार्य, और विधायी कामकाज से संबंधित सभी प्रकार की कार्यवाही हिन्दी भाषा में होगी.

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि भारतीय संविधान के भाग 17 के अध्याय 1 में वर्णित अनुच्छेद 343 के अनुसार संघ की राजभाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी. संघ के राजकीय प्रयोजनों के लिए प्रयोग होने वाले अंकों का रूप अंतरराष्ट्रीय रूप होगा. 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने व्यापक चर्चा के बाद एक मत से हिन्दी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया था. उन्होंने कहा कि संविधान की अनुपालना के लिए ये निर्देशित किया जाता है कि हरियाणा विधानसभा का पूरा कामकाज हिन्दी भाषा में होगा.

इसके लिए देवनागरी लिपी तथा अंकों का अंतरराष्ट्रीय रूप प्रयोग में लाया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हिन्दी ना केवल संवैधानिक दृष्टि से राजभाषा है, बल्कि ये प्रदेशवासियों की मातृभाषा भी है. विधानसभा प्रदेश की जनता का शीर्ष विधायी निकाय है. इसलिए ये जनता के हितों को समर्पित है. गुप्ता ने कहा कि जनता के हित कभी भी विदेशी भाषा के माध्यम से पूरे नहीं किए जा सकते. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अनेक शोध ये प्रामाणित कर चुके हैं कि किसी भी देश के विकास में उसकी मातृभाषा पर विशेष योगदान रहता है.

ये भी पढ़ें- सूबे में 7 जनवरी से होगी हरियाणा को जानो प्रतियोगिता, 32 स्कूलों के छात्र ले सकेंगे हिस्सा, जानें पूरी डिटेल

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि विश्व के 56 देशों ने शिक्षा के माध्यम से लेकर शासकीय कामकाज अपनी मातृभाषा में करना शुरू किया है. इन सभी देशों ने अंग्रेजी वालों देशों की तुलना में अधिक विकास किया है. चीन, जापान और कोरिया इनके प्रमुख उदाहरण हैं. यूरोपीय देशों ने भी अपनी-अपनी स्थानीय भाषाओं को प्रोत्साहित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details