चंडीगढ़: कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए हरियाणा शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. विभाग ने फैसला लिया है कि 31 मार्च 2020 तक सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. बता दें कि, सरकार इससे पहले सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों को 31 मार्च तक बंद कर चुकी है.
परीक्षा देने जा सकेंगे छात्र
शिक्षा विभाग की नोटिफिकेशन के अनुसार, जिन छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा और वार्षिक परीक्षा देनी है वही छात्र परीक्षा देने स्कूल जाएंगे. साथ ही शिक्षा विभाग ने ये भी साफ कर दिया है कि ये फैसला शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ सदस्यों के लिए मान्य नहीं होगा. उन्हें रोजाना की तरह स्कूल अटेंड करना होगा.