चंडीगढ़: 30 अक्टूबर यानी कल ऐलनाबाद विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव (Ellenabad by-election 2021) होगा. मतदान सुबह 7 बजे से शुरु होगा और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. ऐलनाबाद के मतदाता कल अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर इनेलो, बीजेपी-जेजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार का भविष्य तय करेंगे. इनेलो की तरफ से अभय चौटाला मैदान में हैं. बीजेपी-जेजेपी गठबंधन उम्मीदवार की तरफ से गोविंद कांडा चुनावा मैदान में हैं वहीं कांग्रेस ने पवन बेनिवाल को उम्मीदवार बनाया है.
मतदान के मद्देनजर प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए हैं. प्रशासन का दावा है कि इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हेमंत शर्मा ने कहा कि ऐलनाबाद चुनाव के लिए सबसे पहले स्थानीय मतदाताओं से बिना किसी डर के अधिक से अधिक अपने मत का प्रयोग करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए 20 केंद्रीय रिजर्व पुलिस कंपनी को स्थानीय पुलिस के साथ तैनात किया गया है, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण पूरा करवाया जा सके.
ये भी पढ़ें- ऐलनाबाद उपचुनाव: चुनाव आयोग ने किया प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित