हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना: सीएम मनोहर लाल ने की सर्वदलीय बैठक, विधायकों से मांगे गए सुझाव - कोरोना पर सर्वदलीय बैठक चंडीगढ़

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना को लेकर सर्वदलीय बैठक की. जिसमें डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे. वहीं हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए.

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

By

Published : Apr 8, 2020, 4:52 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा सरकार की तरफ से कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. मुख्यमंत्री आवास पर हुई सर्वदलीय बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहे. उनके अलावा हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए.

बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि फसल खरीद के इंतजामों को लेकर सभी दलों के नेताओं के साथ चर्चा हुई. सभी दलों ने खरीद प्रणाली की मॉनिटरिंग के लिए कहा है. खरीद सेंटर खोले जाने की सभी ने सरहाना की है.

सीएम मनोहर लाल ने की सर्वदलीय बैठक

उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीद प्रक्रिया के लिए 10,000 मैन पावर की जरूरत होगी, इसके लिए पीडब्ल्यूडी या दूसरे विभागों के कर्मचारियों का सहयोग लिया जाएगा. जिन के जिलों में ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं, उन जिलों में कम्युनिटी लॉकडाउन भी किया जाएगा, इन जिलों में विशेष निगरानी भी की जाएगी.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मंडियों में भीड़भाड़ ना हो इसके लिए भी कोशिश की जा रही है. सभी दलों की तरफ से किसानों से भी आग्रह किया जाएगा. साथ ही सभी दलों ने विधायकों से अपना वेतन और भत्ते दान करने के लिए सरकार से बातचीत के लिए कहा है. सभी विधायकों से सरकार इस बारे में बात करेगी. पूर्व विधायकों से भी पेंशन और दान करने के लिए बातचीत की जाएगी. वहीं रैपिड टेस्टिंग किट को आईसीएमआर ने मंजूरी दी है. इससे रिपोर्ट 8 घंटे में नहीं सिर्फ 5 मिनट में आ जाएगी.

ये भी पढ़िए:लॉकडाउन: मोक्ष के द्वार पर लगा ताला! विसर्जन के इंतजार में पेड़ों पर टंगी अस्थियां

गौरतलब है कि सर्वदलीय बैठक में फसल खरीद को लेकर चर्चा की गई. साथ ही खरीद के दौरान किसान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखे, इसपर भी बात की गई. वहीं राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं की तरफ से कई सुझाव भी सरकार को सर्वदलीय बैठक में दिए गए हैं. जिसपर अब सरकार मंथन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details