चंडीगढ़:हरियाणा सरकार की तरफ से कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. मुख्यमंत्री आवास पर हुई सर्वदलीय बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहे. उनके अलावा हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए.
बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि फसल खरीद के इंतजामों को लेकर सभी दलों के नेताओं के साथ चर्चा हुई. सभी दलों ने खरीद प्रणाली की मॉनिटरिंग के लिए कहा है. खरीद सेंटर खोले जाने की सभी ने सरहाना की है.
उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीद प्रक्रिया के लिए 10,000 मैन पावर की जरूरत होगी, इसके लिए पीडब्ल्यूडी या दूसरे विभागों के कर्मचारियों का सहयोग लिया जाएगा. जिन के जिलों में ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं, उन जिलों में कम्युनिटी लॉकडाउन भी किया जाएगा, इन जिलों में विशेष निगरानी भी की जाएगी.