चंडीगढ़: कोरोना संक्रमण को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है. चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर के सभी पार्क, सुखना लेक और सेक्टर-17 प्लाजा को आम पब्लिक के लिए बंद कर दिया है. होली के त्योहार को लेकर भी ये फैसला किया गया है.
होली पर चंडीगढ़ के सभी पार्क, सुखना लेक और सेक्टर-17 प्लाजा आम पब्लिक के लिए बंद - कोरोना संक्रमण चंडीगढ़
All parks and Sukna Lake closed Chandigarh
18:40 March 25
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने कोरोना के मद्देनजर होली खेलने पर लगाई रोक
सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक इन स्थलों पर पाबंदी रहेगी. कोरोना के बढ़ते मामलों और होली के त्योहार के मद्देनजर चंडीगढ़ प्रशासन ने किया फैसला. ताकि सार्वजनिक जगहों पर लोग होली ना खेल सकें.
Last Updated : Mar 29, 2021, 8:55 AM IST