चंडीगढ़: हरियाण राज्य में कोरोना वायरस से बचाव के चलते सरकार की ओर से विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज स्कूल शिक्षा विभाग की ओर प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षाओं को 31 मार्च तक नहीं करवाने का निर्णय लिया गया है.
सरकार ने उठाया कदम
हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए किसी स्थान पर 200 से ज्यादा लोग इकट्ठे होने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों पर भी रोक लगा दी है. सरकार की ओर से सभी राजनीतिक और प्राइवेट कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं.
कोरोना वायरस अब देश के सामने बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 159 हो गई है. हरियाणा में अभी 2 पॉजिटिव केस मिले हैं. जिसके चलते मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी परिक्षाएं रद्द कर दी हैं. 10 दिनों के लिए सभी परिक्षाएं टाल दी गई हैं.
ये भी पढ़ेंःRTI खुलासा: 9 साल में लोकायुक्त की 75% सिफारिशों पर सरकार ने नहीं की कार्रवाई
चीन और इटली में मौत
कोरोना वायरस अब दुनिया के कई देशों के सामने एक बड़ी चुनौती बनते जा रहा है. इटली में अब तक 2500 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं वहीं चीन में अब तक करीब 5 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका के सभी राज्य कोरोना की चपेट में हैं. यहां मौत का आंकड़ा 100 पहुंच गया है.