चंडीगढ़:सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं ने कौशल विकास मंत्री मूलचंद शर्मा(Skill Development Minister Moolchand Sharma) से मिलकर ठेकेदारों की शिकायत की है. सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं ने अपनी शिकायत में बताया कि प्रदेश की आईटीआई में ठेकेदार कच्चे कर्मचारियों को पूरे वेतन का भुगतान नहीं कर रहे हैं.
सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं का कहना है कि ठेकेदार सरकारी खाते से प्रति कच्चे कर्मचारी 15000 रुपए तक सैलरी लेते हैं लेकिन कर्मचारी को 6000 ही दिए जाते हैं. सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं ने बताया कि कर्मचारियों के एटीएम कार्ड और पासबुक ठेकेदारों ने अपने पास ही रख लिए हैं.
सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं ने अपनी शिकायत में बताया कि यदि कर्मचारियों की तरफ से ठेकेदार की कोई शिकायत की जाती है तो कर्मचारियों का दूसरे जिले में तबादला कर दिया जाता है. बता दें कि मंत्री मूलचंद शर्मा ने सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं को कार्रवाई का भरोसा दिया है.