हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बहरोड़ लॉकअप ब्रेक कांड : आरोपियों को 10 दिन की न्यायिक अभिरक्षा पर एसओजी को सौंपा - Behror papala gurjar scandal

जिले के बहरोड़ लॉकअप ब्रेक कांड में ऐके 47 से फायरिंग करने के मुख्य आरोपी और 50 हजार के इनामी दिनेश कुमार सहित 3 आरोपियों को शुक्रवार को एसओजी ने बहरोड़ कोर्ट में पेश किया. जहां उन्हें 10 दिन की न्यायिक अभिरक्षा के साथ पुलिस रिमांड पर एसओजी को सौंपा है.

आरोपियों को 10 दिन की न्यायिक अभिरक्षा पर एसओजी को सौंपा

By

Published : Sep 13, 2019, 10:02 PM IST

चंडीगढ़/बहरोड़ः जिले के बहरोड़ लॉकअप ब्रेक कांड में ऐके 47 से फायरिंग करने के मुख्य आरोपी और 50 हजार के इनामी दिनेश कुमार सहित 3 आरोपियों को शुक्रवार को एसओजी ने बहरोड़ कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने आरोपियों को 10 दिन की न्यायिक अभिरक्षा के साथ पुलिस रिमांड पर एसओजी को सौंपा है.

इस दौरान बहरोड़ कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के साथ आरोपियों को पेश किया गया. एसओजी ने गुरुवार को फायरिंग के मुख्य आरोपी और 50 हजार के इनामी दिनेश कुमार, नरेंद्र सिंह और श्याम सुंदर को गिरफ्तार किया था.

पढ़ें. शराब कारोबारी संजीत की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, गोली मारकर की थी हत्या

जिन्हें एसओजी ने शुक्रवार को बहरोड़ कोर्ट में न्यायाधीश आशुतोष कुमावत की अदालत में पेश किया. जिसके बाद कोर्ट ने आरोपियों को 10 दिन के ज्यूडिशियल कस्टडी और पुलिस रिमांड पर भेज दिया. वहीं दो अन्य आरोपी विक्रम और जितेंद्र को भी शुक्रवार को गिरफ्तार किया था, जिन्हें कोर्ट ने 16 सितंबर तक एसओजी के रिमांड पर सौंपा है.

आरोपियों को 10 दिन की न्यायिक अभिरक्षा पर एसओजी को सौंपा

पढ़ें. महेंद्रगढ़ के प्रेमी जोड़े ने दिल्ली में की खुदकुशी, कारणों का पता नहीं चल पाया

ये है मामला

6 सितंबर को राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ थाने से पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को उसकी गैंग के साथी हमला कर छुड़वाकर ले गए थे. पपला को फरार कराने के षड्यंत्र में शामिल आरोपी विनोद स्वामी, कैलाशचंद, जगन खटाना, महिपाल गुर्जर और सुभाष गुर्जर को एसओजी द्वारा पहले गिरफ्तार किया जा चुका है. ये पांचों आरोपी फिलहाल न्यायिक अभिरक्षा में जेल में हैं. पपला की गिरफ्तारी के लिए एटीएस और एसओजी टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.

6 आरोपियों पर 50-50 हजार रुपए के ईनाम
पपला को भगाने के 6 आरोपियों की धरपकड़ तेज करते हुए पुलिस ने उनके सूचना देने वालों को 50-50 हजार रुपए पुरस्कार देने की भी घोषणा की है. ये सभी छह बदमाश हरियाणा के रहने वाले हैं. इनमें पांच बदमाश महेंद्रगढ़ जिले के गांव खैरोली के हैं जो पपला का भी गांव है. इन सभी की पपला गुर्जर को बहरोड़ थाने के लॉकअप से भगाने में खास भूमिका रही थी.

इनकी सूचना पर मिलेगा ईनाम
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के बैरावास खैराली के धर्मवीर गुर्जर (27), अशोक उर्फ मेजर गुर्जर (27), दीक्षांत गुर्जर, दिनेश कुमार गुर्जर, सोमदत्त गुर्जर और रेवाडी के पुराना पावर हाउस, वार्ड नंबर 27 की आदर्श नगर कॉलोनी में रहने वाले आकाश यादव के खिलाफ ईनाम की घोषणा की गई है. सभी पर 50-50 हजार का ईनाम घोषित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details