चंडीगढ़: बुलबुल तूफान के चलते कोलकाता एयरपोर्ट के बंद करने का फैसला लिया गया है. कोलकाता एयरपोर्ट रविवार सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा. एयरपोर्ट बंद किए जाने से सभी एयरलाइंसों की फ्लाइटों पर असर पड़ेगा. एयरलाइंस की ओर से यात्रियों के लिए एडवाजरी जारी की जा रही है.
टिकट कैंसिल व तारीख बदलने पर नहीं लगेगा चार्ज
बुलबुल तूफान के कारण तेज हवाएं चलने से देश की प्रसिद्ध एयरलाइंस ने देश के अलग-अलग हिस्सों से कोलकाता जाने वाली सभी फ्लाइट्स को 09 नवंबर यानी शानिवार से ही कैंसिल कर दिया है. यात्रियों से टिकट कैंसिल करने या यात्रा की तारीख बदलने के लिए कंपनी द्वारा यात्रियों से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.