हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अकांक्ष सेन के हत्यारे हरमेहताब ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती - हरमेहताब ने हाई कोर्ट मेंं दाखिल की याचिका

18 नवंबर, 2019 को चंडीगढ़ की ट्रायल कोर्ट ने हरमेहताब को अकांक्ष सेन की हत्या का दोषी पाया था और उसे आजीवन कारावास के साथ 30,0000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी. अब दोषी हरमेहताब ने ट्रायल कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में अपनी अर्जी दाखिल करवाई है.

अकांक्ष सेन हत्याकांड
हरमेहताब ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती दी

By

Published : Jan 22, 2020, 7:12 PM IST

चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी के भतीजे अकांक्ष सेन की हत्या में दोषी करार दिए गए हरमेहताब अब पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. बता दें कि हरमेहताब सिंह अकांक्ष सेन की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है .

हरमेहताब ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती दी
18 नवंबर, 2019 को चंडीगढ़ की ट्रायल कोर्ट ने हरमेहताब को अकांक्ष सेन की हत्या का दोषी पाया था और उसे आजीवन कारावास के साथ 30,0000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी. अब दोषी हरमेहताब ने ट्रायल कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में अपनी अर्जी दाखिल करवाई है.

हरमेहताब ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

गाड़ी से कुचलकर हुई थी अकांक्ष की हत्या
गौरतलब है कि हरमेहताब सिंह और उसके दोस्त ने साल 2017 में बीएमडब्ल्यू कार से कुचलकर अकांक्ष सेन की हत्या कर दी थी. बाद में हरमेहताब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया था. जिसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

ये भी पढ़िए:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोनीपत के छात्र पारितोष को प्रधानमंत्री बाल शक्ति पुरस्कार से नवाजा

इस मामले में पुलिस ने 33 लोगों को गवाह बनाया था, जिनमें से तीन गवाह पूरी सुनवाई के दौरान अपने बयानों पर डटे रहे थे. जिसके आधार पर ट्रायल कोर्ट में हरमेहताब को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details