चंडीगढ़:भारतीय जनता पार्टी लगातार दूसरी पार्टियों से विधायकों को अपने दल में शामिल करके हरियाणा में लगातार खुद को मजबूत करने में जुटी है. बीजेपी की तरफ से 2014 के विधानसभा चुनाव में जीतकर विधानसभा पहुंचे अकाली दल के एकमात्र विधायक बलकौर सिंह ने बीजेपी ज्वाइन कर ली.
बीजेपी की तरफ से अकाली दल के विधायक को अपनी पार्टी में शामिल करने के बाद अकाली दल ने कोर कमेटी की बैठक करते हुए हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. अकाली दल ने कहा कि ये उनके साथ बहुत बड़ा धोखा है और जिस तरीके से विधायक को बीजेपी ने अपनी पार्टी में शामिल करवाया है ये पूरी तरह से अनैतिक है.
बीजेपी ने किया गठबंधन धर्म का उल्लंघन- अकाली दल
अकाली दल ने भाजपा पर गठबंधन धर्म का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा जिस तरह से अकाली दल के विधायक को बीजेपी ने अपनी पार्टी में शामिल करवाया उससे अकाली दल को बड़ा धक्का लगा है. इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में अकाली दल ने बीजेपी को बिना शर्त समर्थन दिया था साथ ही ये भी फैसला हुआ था कि 2019 के विधानसभा के चुनाव अकाली दल और बीजेपी दोनों हरियाणा में मिलकर लड़ेंगे.