चंडीगढ़:हरियाणा में लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी को बिना शर्त समर्थन देने वाली शिरोमणि अकाली दल की चंडीगढ़ में कोर कमेटी की अहम बैठक हुई. बैठक के बाद अकाली दल के नेताओं ने कहा कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं और कार्यकर्ताओं से आवेदन मांगे गए हैं.
हरियाणा चुनाव के लिए 5 सदस्यीय टीम बनी
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर अकाली दल ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इसके लिए पार्टी ने 5 सदस्यीय कमेटी की गठन किया है. 5 सदस्यीय कमेटी के चेयरमैन बलविंदर सिंह भूंदड़ होंगे. जबकि इसके अन्य सदस्यों में प्रेम सिंह चंदूमाजरा, गुलजार सिंह रानीके, सिकंदर सिंह मलूका और सजीत सिंह रखड़ा शामिल है. बैठक के बाद अकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने बताया कि अकाली दल भारतीय जनता पार्टी के साथ ही गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ेगा.
चंडीगढ़ में अकाली दल की बैठक, देखें वीडियो चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता 22 सितंबर तक दें आवेदन
बैठक में पंजाब विधानसभा उपचुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की गई है. वहीं चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं से 22 सितंबर तक आवेदन मांगे गए हैं. प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने साफ किया कि हरियाणा में बीजेपी के अलावा किसी पार्टी से गठबंधन नहीं होगा.
चुनाव के सभी फैसले लेगी 5 सदस्यीय टीम
वहीं अकाली दल के नेता एवं पंजाब के पूर्व शिक्षा मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि चुनाव के लिए अकाली दल के वरिष्ठ नेता बलविंदर सिंह भूंदड़ की अध्यक्षता में बनी कमेटी हरियाणा में चुनाव संबंधी सभी फैसले लेगी. अकाली दल कितनी सीटों पर ओर किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इस पर 5 सदस्यीय कमेटी ही फैसला करेगी.