हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केजरीवाल के बयान पर अजय चौटाला का तंज, 'चंडीगढ़ टेबल पर पड़ी चीज नहीं है जो उठाकर पंजाब को दे दी जाए'

चंडीगढ़ नगर निमग चुनाव में प्रचार करने आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया था कि चंडीगढ़ को पंजाब में मिलाने की अफवाह चल रही है. अब उनके इसी बयान पर जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने पलटवार किया (Ajay Chautala Comment On Arvind Kejriwal) है.

Ajay Chautala Comment On Arvind Kejriwal
अजय चौटाला ने यह बात जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही है.

By

Published : Dec 22, 2021, 3:21 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 4:37 PM IST

सिरसा:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हाल ही में चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव प्रचार (Chandigarh Municipal Corporation Election 2021) करने पहुंचे थे. इस दौरान केजरीवाल ने चौंकाने वाला बयान दिया था. केजरीवाल ने कहा था कि चंडीगढ़ को पंजाब का हिस्सा बनाने की अफवाह चल रही है. अब उनके इसी बयान पर जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने तंज कसा (Ajay Chautala On Arvind Kejriwal) है. चौटाला ने कहा कि केजरीवाल सरीखे लोग चंडीगढ़ को पंजाब को देने की बात करते हैं. चंडीगढ़ पर पंजाब की तरह हरियाणा का भी हक है. चंडीगढ़ टेबल पर पड़ी चीज नहीं है कि उठाकर पंजाब को दे दी जाए.

अजय सिंह चौटाला ने यह बात बरवाला स्थित आवास पर जनसमस्याएं सुनने के बाद कही है. जनसुनवाई के दौरान बुढ़ाभाणा सहित करीब 20 गांवों की पंचायतों ने उनसे मुलाकात की. गांव वालों ने चौटाला को घग्घर नदी पर पुल बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने जल्द से जल्द गांव वालों की समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया. सरपंच रघुबीर सिहाग ने बताया कि बुढ़ाभाणा गांव के पास घग्घर नदी पर पुल होना चाहिए. पुल नहीं होने से शहर आने के लिए 15 से 20 किलोमीटर की अत्यधिक दूरी तय करनी पड़ती है. इससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है. इसी मांग को लेकर आज ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने शीघ्र समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है.

जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा कि पार्टी 1 जनवरी से प्रदेशभर में सदस्यता अभियान शुरू करेगी. प्रत्येक हल्के में प्रभारी नियुक्त किया जाएगा साथ ही वे खुद, दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला के साथ हल्कों में जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे. पार्टी संगठन को मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 20 गांवों की समस्या को लेकर पंचायत उनसे मिली है. शीघ्र ही उनकी समस्या का समाधान करवाया जाएगा और घग्घर नदी पर पुल का निर्माण करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-निगम चुनाव प्रचार में बोले अरविंद केजरीवाल, 'चंडीगढ़ को पंजाब में मिलाने की चल रही अफवाह'

क्या कहा था अरविंद केजरीवाल ने

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि यह अफवाह बड़ी तेजी से चल रही है. अफवाह गलत भी हो सकती है और सही भी. अफवाह यह चल रही है कि केंद्र सरकार चंडीगढ़ को पंजाब के हाथों में सौंपने का प्लान बना चुकी (arvind kejriwal statement on chandigarh) है. इसी अफवाह के आधार पर केजरीवाल ने चंडीगढ़ के लोगों से वोट मांगे हैं. दिल्ली के सीएम ने कहा था कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय है. आप लोग आम आदमी पार्टी को वोट दीजिए क्योंकि बीजेपी को वोट देने से कोई फायदा नहीं होगा.


चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव का कार्यक्रम

चंडीगढ़ नगर निगम के लिए 24 दिसंबर को चुनाव होना है. 24 दिसंबर को मतदान होगा जो सुबह 7:30 बजे से शाम को 5:00 बजे तक होगा. चुनाव से 72 घंटे पहले प्रचार बंद हो जाएगा. 27 दिसंबर को नगर निगम के लिए वोटों की काउंटिंग होगी. नगर निगम के चुनाव में इस बार कुल मतदाता 6 लाख 30 हजार से अधिक हैं. जिनमें 3 लाख 30 हजार से अधिक पुरुष मतदाता और 2 लाख 99 हजार से अधिक महिला मतदाता हैं. इसके अलावा थर्ड जेंडर वोटर्स 17 हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 22, 2021, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details