नई दिल्ली/चंडीगढ़ः तिहाड़ जेल में बंद अजय चौटाला 14 दिन की फरलो पर बाहर आ गए हैं. जेल से बाहर आकर उन्होंने बताया कि वो दुष्यंत चौटाला के शपथ ग्रहण समारोह में जाने वाले हैं. बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर अजय चौटाला ने कहा कि उन्होंने ही दुष्यंत चौटाला को बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए कहा था. अजय चौटाला शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी पाए जाने के बाद से तिहाड़ जेल में बंद हैं.
अजय चौटाला को 2 हफ्ते की फरलो
जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं. तिहाड़ जेल प्रशासन ने उन्हें 2 हफ्ते की फरलो दे दी है. अजय चौटाला शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी करार दिए गए हैं और तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं. जेल से बाहर आए अजय चौटाला ने कहा कि वे चंडीगढ़ में होने वाले नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे. उनके बेटे दुष्यंत चौटाला आज उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
आज दुष्यंत लेंगे शपथ
बता दें कि हरियाणा में बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मनोहर लाल खट्टर ने राज्यपाल से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था कि हमने सरकार बनाने का दावा किया और राज्यपाल ने प्रस्ताव स्वीकार कर रविवार को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. दुष्यंत चौटाला शुक्रवार की दोपहर अपने पिता से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे थे. बाद में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगे की रणनीति का खुलासा किया.
ये भी पढ़ेंःनई सरकार का शपथ ग्रहण आज, मनोहर लाल सीएम, दुष्यंत बनेंगे डिप्टी सीएम