चंडीगढ़:इन दिनों यूपीएससी टॉपर्स की चर्चा आम हो चली है, लेकिन इन टॉपर्स में कोई ऐसा भी है जो इस वक्त सबसे ज्यादा सुर्खियां बटौर रही हैं. ये हैं 23 साल की ऐश्वर्या श्योराण. आर्मी बैकग्राउंड से आने वाली ऐश्वर्या ने हालांकि 93वीं रैंक हासिल की है, लेकिन रोचक बात ये है कि इससे पहले 2016 में वो मिस इंडिया फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं.
ऐश्वर्या के पिता आर्मी में कर्नल हैं और उनकी पोस्टिंग के दौरान वो देश के विभिन्न हिस्सों में रह चुकी हैं. ऐश्वर्या की मां हरियाणा से हैं और पिता राजस्थान से हैं. इतने विभिन्नता वाले बैकग्राउंड से आने के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की.
इनके नाम के पीछे भी है कहानी
बताया जाता है कि उनका नाम ऐश्वर्या इसलिए रखा गया क्योंकि उनकी मां उन्हें ऐश्वर्या राय की तरह मिस इंडिया बनते हुए देखना चाहती थी. वो मिस इंडिया के 21 फाइनलिस्ट में चुन ली गई थी. मगर हमेशा से प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती थी. ये उनका खुद का सपना था. इसीलिए उन्होंने मॉडलिंग करियर से थोड़ा ब्रेक लेकर सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी और अब सफल भी रही.