चंडीगढ़: चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट्स की संख्या रविवार से बढ़ जाएगी. चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से समर शेड्यूल जारी कर दिया गया है जो कि रविवार से प्रभावी होगा. नए शेड्यूल में 8 फ्लाइट और शामिल की गई हैं. इसके अलावा अप्रैल से बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और नई दिल्ली की नई फ्लाइट्स शुरू होंगी. नई दिल्ली के लिए जहां चंडीगढ़ से 10 फ्लाइट्स हो जाएंगी, वहीं बेंगलुरु के लिए चंडीगढ़ से अब 5 फ्लाइट्स हो जाएंगी. वहीं, मुंबई के लिए चंडीगढ़ से छह फ्लाइट्स हो जाएंगी. दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट सुबह 7.05 और अंतिम शाम को 6 बजे मिलेगी.
चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट 10 अप्रैल से 24 घंटे ऑपरेशनल होगा, इसलिए 30 अप्रैल से एयरपोर्ट पर आखिरी फ्लाइट रात 11.35 पर लैंड होगी. यह पहली बार होगा जब चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर रात 11.35 पर फ्लाइट आएगी. बेंगलुरु से यह फ्लाइट रात 11.35 पर आएगी और अगले दिन सुबह 6.55 पर चंडीगढ़ से हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी. 30 अप्रैल को ही हैदराबाद से चंडीगढ़ फ्लाइट रात 10.35 पर लैंड करेगी और अगले दिन सुबह 6.25 पर बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी. चंडीगढ़ से लखनऊ, पुणे, नांडेड, लेह, अहमदाबाद, कुल्लू, कोलकाता के लिए भी सीधी फ्लाइट्स होंगी.
समर शेड्यूल 31 मार्च से 26 अक्टूबर के बीच लागू होगा. समर शेड्यूल में सबसे बड़ी बात यह है कि लेट नाइट ऑपरेशन शुरू होने से जहां पैसेंजर को सुबह जाकर शाम तक वापस लौटने की सुविधा भी मिलेगी. फ्लाइट्स बढ़ने से सीटें बढ़ेंगी और सीटें बढ़ने से अवेलेबिलिटी. इससे फ्लाइट्स का किराया कम होगा. चंडीगढ़ में अभी फ्लाइट्स की संख्या 27 है जो कि अब 35 हो जाएंगी. फिलहाल शारजाह और दुबई के लिए ही इंटरनेशनल फ्लाइट्स का उल्लेख है. समय शेड्यूल में बैंकॉक की फ्लाइट का उल्लेख नहीं है.