हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का समर शेड्यूल जारी, 8 नई फ्लाइट्स हुई शामिल - अंतरराष्ट्रीय

31 मार्च से चंडीगढ़ एयरपोर्ट का समर शेड्यूल प्रभावी होगा, इस शेड्यूल के हिसाब से 8 नई फ्लाइट्स हुईं शामिल की गई हैं. दिल्ली के लिए अब 10 फ्लाइट्स और बंगलुरू के लिए 5 और मुंबई के लिए छह फ्लाइट्स चलेंगी.

चंडीगढ़ एयरपोर्ट

By

Published : Mar 30, 2019, 5:03 AM IST

Updated : Mar 30, 2019, 7:10 AM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट्स की संख्या रविवार से बढ़ जाएगी. चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से समर शेड्यूल जारी कर दिया गया है जो कि रविवार से प्रभावी होगा. नए शेड्यूल में 8 फ्लाइट और शामिल की गई हैं. इसके अलावा अप्रैल से बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और नई दिल्ली की नई फ्लाइट्स शुरू होंगी. नई दिल्ली के लिए जहां चंडीगढ़ से 10 फ्लाइट्स हो जाएंगी, वहीं बेंगलुरु के लिए चंडीगढ़ से अब 5 फ्लाइट्स हो जाएंगी. वहीं, मुंबई के लिए चंडीगढ़ से छह फ्लाइट्स हो जाएंगी. दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट सुबह 7.05 और अंतिम शाम को 6 बजे मिलेगी.

चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट 10 अप्रैल से 24 घंटे ऑपरेशनल होगा, इसलिए 30 अप्रैल से एयरपोर्ट पर आखिरी फ्लाइट रात 11.35 पर लैंड होगी. यह पहली बार होगा जब चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर रात 11.35 पर फ्लाइट आएगी. बेंगलुरु से यह फ्लाइट रात 11.35 पर आएगी और अगले दिन सुबह 6.55 पर चंडीगढ़ से हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी. 30 अप्रैल को ही हैदराबाद से चंडीगढ़ फ्लाइट रात 10.35 पर लैंड करेगी और अगले दिन सुबह 6.25 पर बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी. चंडीगढ़ से लखनऊ, पुणे, नांडेड, लेह, अहमदाबाद, कुल्लू, कोलकाता के लिए भी सीधी फ्लाइट्स होंगी.

समर शेड्यूल 31 मार्च से 26 अक्टूबर के बीच लागू होगा. समर शेड्यूल में सबसे बड़ी बात यह है कि लेट नाइट ऑपरेशन शुरू होने से जहां पैसेंजर को सुबह जाकर शाम तक वापस लौटने की सुविधा भी मिलेगी. फ्लाइट्स बढ़ने से सीटें बढ़ेंगी और सीटें बढ़ने से अवेलेबिलिटी. इससे फ्लाइट्स का किराया कम होगा. चंडीगढ़ में अभी फ्लाइट्स की संख्या 27 है जो कि अब 35 हो जाएंगी. फिलहाल शारजाह और दुबई के लिए ही इंटरनेशनल फ्लाइट्स का उल्लेख है. समय शेड्यूल में बैंकॉक की फ्लाइट का उल्लेख नहीं है.

चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए फ्लाइट्स

फ्लाइट प्रस्थान का समय कब से कब तक
एयर इंडिया 7.05 31 मार्च से 26 अक्तूबर
एयर इंडिया 7.35 31 मार्च से 26 अक्तूबर
जेट एयरवेज 7.50 1 मई से 26 अक्तूबर
इंडिगो 7.55 1 अप्रैल से 26 अक्तूबर
जेट एयरवेज 11.05 31 मार्च से 25 अप्रैल
एयर इंडिया 12.50 31 मार्च से 26 अक्तूबर
विस्तारा 3.35 31 मार्च से 26 अक्तूबर
जेट एयरवेज 3.40 31 मार्च से 25 अप्रैल
विस्तारा 6.00 31 मार्च से 9 अप्रैल
जेट एयरवेज 8.15 31 मार्च से 15 अप्रैल


चंडीगढ़ से बेंगलुरुके लिए फ्लाइट्स

फ्लाइट प्रस्थान का समय कब से कब तक
इंडिगो 1.30 1 अप्रैल से 26 अक्तूबर
एयर एशिया 12.50 31 मार्च से 26 अक्तूबर
गो एयर 1.05 1 अप्रैल से 26 अक्तूबर
इंडिगो 1.20 31 मार्च से 26 अक्तूबर
इंडिगो 6.25 30 अप्रैल से 36 अक्तूबर

चंडीगढ़ से मुंबई के लिए फ्लाइट्स

फ्लाइट प्रस्थान का समय कब से कब तक
गो एयर 7.55 1 अप्रैल से 28 अप्रैल
जेट एयरवेज 8.55 1 मई से 26 अक्तूबर
गो एयर 11.30 1 अप्रैल से 26 अक्तूबर
इंडिगो 12.15 1 अप्रैल से 26 अक्तूबर
इंडिगो 2.35 1 अप्रैल से 26 अक्तूबर
जेट एयरवेज 8.30 1 मई से 26 अक्तूबर
Last Updated : Mar 30, 2019, 7:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details