चंडीगढ़:चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर में दीपावली पर पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लगा रखा था, लेकिन इसका शहर की आबोहवा पर कोई खास असर दिखाई नहीं दिया. वहीं पड़ोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा में भी जमकर पटाखे चले. पंजाब और हरियाणा में चले पटाखों का भी चंडीगढ़ के एयर क्वालिटी इंडेक्स (air quality index of Chandigar) पर असर साफ दिखाई दिया. दीपावली की सुबह जब लोग उठे तो शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 154 माइक्रोग्राम दर्ज किया गया.
एयर क्वालिटी का ये आंकड़ा रेड जोन में आता है, जो कि स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं माना जाता. हालांकि चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से पुलिस की टीमें लोगों पर पटाखे जलाने के मामले पर नजर रखने के लिए तैनात की गई थी. बावजूद इसके शहर के अलग-अलग हिस्सों में लोगों ने जमकर पटाखे जलाए. पुलिस प्रशासन ने पटाखे जलाने को लेकर 22 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह मामले जिलाधिकारी के पटाखे जलाने पर लगाई गई पाबंदी के चलते दर्ज किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-अभय चौटाला ने दीपावली पर दी आंदोलन में जान गंवा चुके किसानों को श्रद्धांजलि